आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म बधाई हो के दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मेकर्स ने तो फिल्म के सीक्वल बधाई दो का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म में पहली बार राजकुमार राव संग भूमि पेडनेकर की जोड़ी दिखने वाली है. लेकिन फिल्म बधाई हो की स्टार कास्ट अभी भी अपनी फिल्म को काफी खास मानती है. उनकी नजरों में उस फिल्म ने ऐसा जादू क्रिएट किया था जो शायद पहले देखने को नहीं मिला.
बधाई हो के दो साल पूरे
अब बधाई हो की एक अहम हिस्सा थीं नीना गुप्ता जिन्होंने मिस कौशिक का रोल अदा किया था. फिल्म में नीना की एक्टिंग ने सभी को दिल जीत लिया था. गजराज राव संग उनकी केमिस्ट्री ने तो सभी को हैरान कर दिया था. अब जब फिल्म के दो साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में नीना गुप्ता खासा इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने एक इमोशनल नोट लिख पूरी टीम को याद किया है. एक्ट्रेस ने बधाई हो कास्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- मिस कौशिक तो मेरे दिल के हमेशा करीब रहने वाली हैं. विश्वास ही नहीं होता कि दो साल पूरे हो गए हैं. पूरी टीम को बहुत सारा प्यार. सोशल मीडिया पर नीना का ये पोस्ट वायरल हो गया है. फैन्स भी इस कमाल की फिल्म को याद कर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बधाई दो में क्या खास?
वैसे अब बधाई हो तो पुरानी बात हो गई है, इस समय बधाई दो को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. बधाई हो का ये सीक्वल सभी को उत्साहित कर रहा है. फिल्म में एक तरफ राजकुमार पुलिस इंसपेक्टर के रोल में दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी तरफ भूमि एक पीटी टीचर बनी दिख जाएंगी. फिल्म की कहानी काफी मजेदार और लीक से हटकर बताई जा रही है. फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू कर दी जाएगी.
aajtak.in