अंधाधुन के लिए पहली च्वॉइस नहीं थे आयुष्मान, फिल्म का नाम भी बदला गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक श्रीराम राघवन ने शुरुआत में मुख्य किरदार आकाश को लिखते हुए आयुष्मान खुराना के बारे में नहीं सोचा था. राघवन एक ऐसे अभिनेता को कास्ट करना चाहते थे, जिसमें संगीत की समझ हो.

Advertisement
अंधाधुन पोस्टर अंधाधुन पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म अंधाधुन 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था. मूवी सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते. बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी के खिताब से नवाजा गया. आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट स्क्रीनप्ले का भी अवॉर्ड मिला.

आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ Unknown Facts.

Advertisement

-फिल्म में पियानो प्लेयर की भूमिका निभा रहे आयुष्मान खुराना ने कथित तौर पर लॉस एंजिल्स में स्थित पियानिस्ट अक्षय वर्मा के अंदर दो महीने तक ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया.

-रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक श्रीराम राघवन ने शुरुआत में मुख्य किरदार आकाश को लिखते हुए आयुष्मान खुराना के बारे में नहीं सोचा था. राघवन एक ऐसे अभिनेता को कास्ट करना चाहते थे, जिसमें संगीत की समझ हो. वहीं आयुष्मान खुराना ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से फिल्म के बारे में सुना और राघवन से संपर्क किया, उन्होंने इस पर काम करने में इंटरेस्ट दिखाया.

-श्रीराम राघवन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सिमी के किरदार को केवल तब्बू के लिए बनाया था.

-कथित तौर पर, श्रीराम राघवन ओरोजिनली फिल्म के ट्रेलर को केवल साउंड्स के रूप में चाहते थे, क्योंकि राघवन ट्रेलर में फिल्म के बारे में बहुत सारी डिटेल्स नहीं देना चाहते थे. कई चर्चाओं के बाद, निर्माता फाइनल ट्रेलर पर सहमत हुए.

Advertisement

-रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंधाधुन को शूट द पियानो प्लेयर का टाइटल दिया जाना था, लेकिन बाद में इसे अंधधुन में बदल दिया गया, क्योंकि कोई भी इंग्लिश टाइटल नहीं चाहता था.
  
-आयुष्मान खुराना ने मुंबई के एक स्कूल में कई ब्लाइंड स्टूडेंट्स से मुलाकात की और स्टूडेंट्स को पियानो बजाते हुए और उनके हाथों की मूवमेंट को ऑब्जर्व किया.

-जैसा कि राघवन ने एक इंटरव्यू में बताया किया था उन्होंने इस कहानी का आईडिया वरुण धवन को दिया था, जब वे बदलापुर में एक साथ काम कर रहे थे. हालांकि, धवन दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए थे.
   
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement