सारा से बचकर रहना, वरुण धवन को आयुष्मान-कार्तिक ने दी थी सलाह

इस सप्ताह, आगामी फिल्म कुली नंबर 1 की पूरी कास्ट 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर जाएगी. सोनी टीवी द्वारा साझा किए गए एक नए प्रोमो में, अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान शो में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
coolie no 1. coolie no 1.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

इस सप्ताह के अंत में, कुली नंबर 1 के कलाकार द कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आएंगे. जिसमें वे अपने फिल्म के लिए प्रमोशन करेंगे. बता दें ये फिल्म क्रिसमस पर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी. सोनी टीवी द्वारा साझा किए गए एक नए प्रोमो में, वरुण धवन, सारा अली खान और कुली नंबर 1 के सारे कलाकार को होस्ट कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

द कपिल शर्मा शो का वीकेंड एपिसोड क्रिसमस स्पेशल होगा. वरुण धवन और सारा अली खान भी मंच पर नाचते नजर आएंगे. प्रोमो में देखा गया है सारा ने एक खूबसूरत गुलाबी जंपसूट पहना हुआ है, वहीं वरुण एक काले रंग की शर्ट और जीन्स में दिख रहे हैं. इस टीवी शो की टीम भी अभिनेताओं को हसाती नजर आ रही है. वरुण धवन को मंच पर पानी पूरी बेचते भी देखा गया है. शो में वरुण ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल ने उन्हें सारा के खिलाफ चेतावनी भी दी थी. वरुण को यह कहते हुए सुना जाता है, "इनके (सारा) साथ काम कर रहा है तो आयुषमन, कार्तिक, विक्की कौशल, सबने मैसेज किया था "जिस पर सारा पूछती है, "क्या बोला था?" और वरुण ने जवाब दिया, "की बचके रहना."
 

Advertisement

कुली नंबर 1, 1995 में इसी नाम की हिट फिल्म का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे. दोनों फिल्में डेविड धवन द्वारा निर्देशित हैं. वरुण और सारा की कुली नंबर 1 मई 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि, लॉकडाउन के कारण, इस फिल्म की रिलीज रुक गई थी. अब, कुली नंबर 1, क्रिसमस 2020 पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement