Attack Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का जादू, दूसरे दिन कमाए इतने

लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनीं अटैक में जॉन ने सुपर सोल्जर का किरदार निभाया है. कुछ क्रिट‍िक्स की मानें तो बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद जॉन ने अटैक से लोगों को सरप्राइज किया है. लोगों को जॉन की एक्ट‍िंग और एक्शन पसंद आ रही है. हालांक‍ि फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है.

Advertisement
अटैक अटैक

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • BO पर पिट गई जॉन की फ‍िल्म!
  • दूसरे द‍िन भी नहीं हुआ अटैक के कलेक्शन में इजाफा

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफ‍िस पर पहले ही दिन कमजोर पड़ गई. धीमी शुरुआत के साथ ओपन‍िंग करने वाली अटैक ने दूसरे दिन भी कोई खास कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन को देखें तो अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि सुपर सोल्जर बनकर भी जॉन, लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. फिल्म मुश्क‍िल से लोगों को थ‍िएटर तक ख‍िंचती नजर आ रही है. 

Advertisement

पहले दिन 3.51 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन करने वाली अटैक ने दूसरे दिन भी ज्यादा कमाई नहीं की है. बॉक्स ऑफ‍िस रिपोर्ट्स के मुताबिक अटैक, दूसरे दिन 3 से 5 करोड़ तक का कलेक्शन कर पाई है. ये आंकड़ा देख कहना गलत नहीं होगा क‍ि अटैक, बमुश्क‍िल बॉक्स ऑफ‍िस पर चल पा रही है. 

Malaika Arora health update: मलाइका अरोड़ा की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज

जॉन के अटैक ने किया सरप्राइज 

लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनीं अटैक में जॉन ने सुपर सोल्जर का किरदार निभाया है. कुछ क्रिट‍िक्स की मानें तो बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद जॉन ने अटैक से लोगों को सरप्राइज किया है. फ‍िल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को जॉन की एक्ट‍िंग और एक्शन पसंद आ रही है. हालांक‍ि फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है.

Advertisement

...जब फिटनेस ट्रेनर बनने पर मजबूर हो गए थे टेरेंस लुईस! 

इन दो फिल्मों के आगे प‍िट गई अटैक 

फिल्म के सामने RRR और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में भी चुनौती हैं. RRR ने बॉक्स ऑफ‍िस पर अपनी तेज रफ्तार बरकरार रखी है. वहीं द कश्मीर फाइल्स कम ही सही पर थ‍िएटर्स में जमी हुई है. इन दो फिल्मों के आगे अटैक कमाल दिखाने में नाकाम रही है. अटैक में जॉन अब्राहम के अलावा, जैकलीन फर्नांड‍िस और रकुल प्रीत सिंह हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement