क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने जबसे अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली अनाउंस किया, उनके बीच की नजदीकियां और बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों फिल्म तड़प के प्रीमियर में केएल राहुल अथिया के पूरे परिवार के साथ नजर आए थे. अब उनकी एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अथिया अपने बॉयफ्रेंड की हूडी पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैंस का प्यार बरस रहा है.
इस वायरल फोटो में अथिया बेज कलर की हूडी में नजर आ रही हैं. यह हूडी अथिया की नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल की है. दिलचस्प बात ये है कि उनकी इस वायरल तस्वीर पर क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का भी कमेंट इसमें देखा जा सकता है. उनका रिएक्शन है '@athiyashetty ये हूडी कहीं देखी हुई लग रही है.' जाहिर तौर पर मयंक का यह रिएक्शन, केएल राहुल की हूडी की ओर इशारा कर रहा है.
'ब्रा नहीं पहनती क्या', रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed
तड़प के प्रीमियर में साथ नजर आए
हाल ही में केएल राहुल को अथिया के साथ उनके भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के प्रीमियर में देखा गया था. दोनों हाथ में हाथ डाले, एक दूसरे के साथ प्रीमियर में पहुंचे थे. अथिया के पापा सुनील शेट्टी, मां माणा शेट्टी, अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल के साथ फोटो खिंचवाए थे. उन्हें साथ देख फैंस खुशी से फूले नहीं समाए थे.
Vicky Kaushal से ज्यादा है Katrina Kaif की नेट वर्थ, बॉलीवुड की वे एक्ट्रेसेस जिनकी कमाई पति से अधिक
एक्ट्रेस के बर्थडे पर केएल राहुल ने किया ऑफिशियल किया था रिलेशन
केएल राहुल ने अथिया के बर्थडे पर उनके रिलेशन को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ अथिया को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट साझा किया था. इससे पहले दोनों को इंग्लैंड में आयोजित टीम इंडिया के टेस्ट मैच दौरे के समय देखा गया था. दोनों लवबर्ड्स ने इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिताते कई तस्वीरें शेयर की थीं. रिपोर्ट्स थीं कि केएल राहुल ने अपने डॉक्यूमेंट्स में अथिया को अपना पार्टनर बताया था.
aajtak.in