बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल फिल्म और खेल इंडस्ट्री के यंग कपल हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिकली ऑफिशियल किया है. अथिया अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग पर राहुल के साथ पहुंची थीं. इसके अलावा दोनों के सोशल मीडिया पर भी उनके प्यार की गवाही देते रहते हैं. यूं तो अथिया और राहुल के सोशल मीडिया पोस्ट को पसंद किया जाता है. लेकिन कई बार फैंस कुछ ऐसी चीजें भी ढूंढ लेते हैं, जो काफी मजेदार और दिलचस्प होती है.
अथिया-राहुल पहने हैं एक दूसरे के कपड़े
अब इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो में अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड की ब्लैक टी-शर्ट पहने में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को फैंस ने नोटिस किया और अब इसके जमकर चर्चे हो रहे हैं. इसके अलावा अथिया ने केएल राहुल की व्हाइट टी-शर्ट को पहने हुए भी फोटो शेयर की थी.
बॉयफ्रेंड KL Rahul की हूडी पहनी नजर आईं Athiya Shetty, तस्वीर वायरल
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक टी-शर्ट में तस्वीर शेयर की है. इस टी-शर्ट में टाइगर प्रिंट देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करते ही एक फैन कल्ब ने अथिया शेट्टी की भी उसी टी-शर्ट में तस्वीर ढूंढ निकाली. इसके अलावा भी इस फैन कल्ब ने दोनों की एक ही हुडी और सफेद टी-शर्ट पहने हुए तस्वीर भी शेयर की है.
कुछ दिनों पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल की सेम लाइट ब्राउन कलर की हुडी में तस्वीर वायरल हुई थी. इस फोटो पर क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने कमेंट किया था. उन्होंने लिखा है, 'अथिया ये हुडी कहीं देखी हुई लग रही है.' इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने मान लिया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपना कपड़ों को शेयर करते हैं.
सुनील शेट्टी के दामाद बनेंगे KL Rahul? Athiya Shetty संग मारी एंट्री
आथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी समय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले दोनों ने रिलेशनशिप पर चुप्पी साध रखी थी और एक दूसरे को दोस्त बताते थे. लेकिन केएल राहुल ने आथिया के जन्मदिन के मौके पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ आथिया को बर्थडे विश करते हुए तस्वीर शेयर की थी. दोनों के रिश्ते को अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी अपना आशीर्वाद दे चुके हैं.
aajtak.in