पीएम मोदी का निभाया किरदार, अब 'हिंदुत्व' फिल्म में नजर आएंगे आशीष

टीवी की दुनिया से निकलकर आशीष शर्मा अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार काम कर रहे हैं, अभी कुछ समय पहले उन्होंने वेब सीरीज़ ‘MODI: journey of a common man’ में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया था

Advertisement
आशीष शर्मा आशीष शर्मा

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

कभी राम बनकर, कभी मोदी बनकर, कभी चंद्रगुप्त मौर्य तो कभी पृथ्वीवल्लभ बनकर जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, वो एक्टर अब फिल्म ‘हिंदुत्व’ के साथ दर्शकों के बीच जाने को तैयार हैं. हम बात कर रहे हैं एक्टर आशीष शर्मा की. आशीष के निभाए हर किरदार को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है.

पहले मोदी का रोल, अब हिंदुत्व फिल्म

टीवी की दुनिया से निकलकर आशीष शर्मा अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार काम कर रहे हैं, अभी कुछ समय पहले उन्होंने वेब सीरीज़ ‘MODI:  journey of a common man’ में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया था और अब वो जल्द ही फिल्म ‘हिंदुत्व’ के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच आने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘HUSH’ भी इसी साल रिलीज होने जा रही है. फिल्म ‘HUSH’ को आशु त्रिखा तो फिल्म ‘हिन्दुत्व’ को करण राजदान डायरेक्टर कर रहे हैं.

Advertisement

सेकुलर इमेज बनाने शौक नहीं

अपने किरदारों के कारण बनती हिन्दुत्ववादी छवि के बारे में बात करते हुए आशीष शर्मा कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि कलाकार लोग हिन्दुत्ववादी इमेज से बचने की कोशिश क्यों करते हैं, आखिर इसमें बुरा क्या है, अगर आप ये सोचते हैं कि आप सेकुलर इमेज बनाकर बच जाएंगे तो ये आपकी गलतफहमी है क्योंकि एक पक्ष तो आपके विरुद्ध जरूर होगा तो बैलेंस करने की बेकार कोशिश से क्या फायदा, ये मानवीय गुण है कि हम लोगों का वर्गीकरण उनके झुकाव के मुताबिक करते हैं, एक विचारधारा आपके विपरीत जरूर रहेगी क्योंकि सभी की विचारधारा एक जैसी नहीं हो सकती है, लेकिन मैं एक बात जरूर साफ करना चाहता हूं कि मेरी जो निजी विचारधारा है वो मेरे काम में कभी बाधा नहीं पहुंचाती है और यही एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा ध्यान रखता हूं, बाकि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो उनका नज़रिया है, हां मैं जो किरदार निभा रहा हूं उससे दर्शकों पर कितना पॉजिटिव असर पड़ रहा है, मेरे लिए वो ज्यादा जरुरी है’

Advertisement

टीवी से इतनी दूरी क्यों?

टीवी के सबसे फेमस कलाकारों में शामिल आशीष को टीवी पर काम किए हुए 3 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस बारे में आशीष का कहना है, ‘टीवी पर काम नहीं करने की मेरे पास 2 मुख्य वजह हैं , पहली ये कि जिस तरह का काम मैं टीवी पर करना चाहता था वो काम मैं कर चुका हूं और अपने किए हुए कामों से काफी संतुष्ट हूं और फिलहाल टीवी पर मुझे कोई ऐसा काम नहीं मिल रहा है जिसे देखकर मुझे लगे कि हां यार मैंने इस तरह का काम अभी तक नहीं किया है, दूसरा डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने से नई-नई कहानियों का स्कोप इतना बढ़ गया है कि एक एक्टर के तौर पर मुझे भी लालच आ गया क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत मजेदार कहानियां करने को मिल रही हैं’.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement