अनुष्का शर्मा का वो 'क्रांतिकारी' कदम जिसकी हो रही जमकर तारीफ

कोरोना वायरस के काल में अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz तले बढ़िया फिल्म और वेब सीरीज बनाने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर Waste Segregation यानी कचरे को अलग करने की पहल की है. इसी के साथ अनुष्का शर्मा ऐसा करने वाली पहली प्रोड्यूसर बन गई हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, इंडस्ट्री में बेंचमार्क सेट करने में हमेशा आगे रही हैं. कोरोना काल में अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz तले बढ़िया फिल्म और वेब सीरीज बनाने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर Waste Segregation यानी कचरे को अलग करने की पहल की है. इसी के साथ अनुष्का शर्मा ऐसा करने वाली पहली प्रोड्यूसर बन गई हैं. उनके इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा का पर्यावरण के प्रति बड़ा कदम 

इस बारे में बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा, ''फिल्मों के सेट्स पर Waste Segregation बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है. मैं खुश हूं कि हम अपने प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्मों के सेट्स पर ऐसा कर सकते हैं. पर्यावरण को बचाना इस समय की बड़ी जरूरत है और इंडस्ट्री इसके लिए बहुत कुछ कर सकती है और भरपूर जागरूकता भी फैला सकती है. हमने कुछ समय पहले कचरे को अलग-अलग रखने की आवश्यकता महसूस की थी और मैं खुश हूं कि हम पैंडेमिक के बीच होते हुए भी ऐसा कर पाए.''

भाई कर्नेश के साथ मिलकर लिया फैसला

वहीं अनुष्का शर्मा के भाई और Clean Slate Filmz के स्टेकहोल्डर कर्नेश शर्मा ने भी इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, ''मैंने और अनुष्का ने Clean Slate Filmz को शुरू किया था तो हम कई मामलों में बदलाव लाना चाहते थे. इनमें से एक बड़ी चीज हमारे लिए जो रही है वो है फिल्मों के सेट्स पर कचरे को कम करना. कचरे को अलग करना इस समय की जरूरत है और हम इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.''

Advertisement

कर्नेश ने आगे कहा, ''हमारी पूरी इंडस्ट्री, ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्रीज से बेस्ट प्रैक्टिस सीखने के हमेशा तैयार रहती है और हम भारत में भी अपनी अलग चीजों की शुरुआत कर रहे हैं. हम छोटी-छोटी चीजों से बड़ी, साकारात्मक और प्रभावशाली बदलाव ला सकते हैं. Clean Slate Filmz फिल्मों के सेट्स पर Waste Segregation के कल्चर की शुरुआत करना चाहता था, जिससे हम अपने पर्यावरण के लिए कुछ कर सकें. एक इंडस्ट्री के तौर पर हम लगातार बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं और हमें यकीन है कि आगे इसे सभी अपनाएंगे.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement