अनुराग कश्यप ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू दिया था और ऐसा लग रहा है कि ये इंटरव्यू जल्दी विवादों से दूर नहीं होने वाला. इसी इंटरव्यू के बाद 'ऑस्कर के लिए RRR या द कश्मीर फाइल्स' वाली पूरी बहस शुरू हुई थी. इसी इंटरव्यू में अनुराग ने बॉलीवुड के बड़े स्टूडियोज और उन्हें चलाने वालों के काम करने के तरीकों की आलोचना की थी.
उनकी आलोचना में यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा का भी नाम था. अनुराग ने कहा कि पिछले कुछ समय से यश राज फिल्म्स जिस तरह नीचे जा रहा है उसके लिए खुद YRF के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा जिम्मेदार हैं.
अब 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर ने अनुराग के बयान के खिलाफ, आदित्य चोपड़ा का सपोर्ट किया है. दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिन पहले अनुपम ने ही कहा था कि आदित्य और धर्मा प्रोडक्शन्स के करण जौहर ने उन्हें काम देना बंद कर दिया है.
अनुपम ने कहा आदित्य पर गर्व है
इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम ने कहा कि लोगों के लिए कमेंट करना बहुत आसान है. सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए अनुपम ने कहा, 'मुझे आदित्य चोपड़ा पर बहुत गर्व है. यश जी का परिवार मेरे अपने परिवार जैसा है. यश राज फिल्म्स जैसा एम्पायर खड़ा करना कोई आसान काम नहीं है. लोगों के लिए कमेंट्स करना बहुत आसान है. मैं इस पर जजमेंट नहीं देना चाहता कि उन्होंने (अनुराग ने) क्या कहा. वो इंसानी बर्ताव पर कोई अल्टीमेट अथॉरिटी नहीं हैं.'
अनुराग ने आदित्य के तरीके पर उठाया था सवाल
अनुराग ने कहा था, 'आपका एक आदमी गुफा में बैठा हुआ है, जिसे बाहर का कुछ नहीं पता, जो हुक्म दे रहा है कि सबको कैसे फिल्में बनानी चाहिए और उन्हें बताता है कि क्या करना है. अगर आदित्य चोपड़ा ने कुछ लोग हायर किए हैं, तो उनको उन्हें एमपावर भी करना होगा और हुक्म देना बंद करना होगा, कास्टिंग और बाकी सब कंट्रोल करना भी बंद करना होगा. अपने ऑफिस में आराम से बैठिए, अच्छे लोग हायर कीजिए अगर आपको उनपर भरोसा है और उन्हें उनकी फिल्म बनाने दीजिए. वो यही गलती करते हैं. वो उन्हें उनकी तरह रहने ही नहीं देते.'
यश राज फिल्म्स की 4 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं. इनमें 'बंटी और बबली 2' 'जयेशभाई जोरदार' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' शामिल हैं. प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म शाहरुख का कमबैक प्रोजेक्ट 'पठान' है, जिसके लिए जनता काफी एक्साइटेड है. इसके बाद आदित्य चोपड़ा की कम्पनी सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' लेकर आने वाली है.
aajtak.in