कृष‍ि बिल पर अनुपम खेर का रिएक्शन, कहा- 'किसानों के दिन बदल गए'

अनुपम खेर ने इस बिल के समर्थन में एक वीड‍ियो शेयर किया है. उन्होंने 1990 में आई राजेश सेठी की फिल्म 'जीने दो' का एक सीन शेयर किया है जिसमें अनाज के दाम और किसानों को होने वाले नुकसान का जिक्र किया जा रहा है.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

विवादों के बीच रव‍िवार को राज्यसभा में कृष‍ि बिल पास कर दिया गया. तब से विपक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. जहां इस बिल के पास होने से कई लोग आगबबूला हो रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कृष‍ि बिल पास होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुपम खेर ने इस बिल के समर्थन में एक वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

उन्होंने 1990 में आई राजेश सेठी की फिल्म 'जीने दो' का एक सीन शेयर किया है जिसमें अनाज के दाम और किसानों को होने वाले नुकसान का जिक्र किया जा रहा है. इसे साझा करते हुए अनुपम लिखते हैं- 'ये सीन मेरी फिल्म 'जीने दो' का है जिसे राजेश सेठी ने डायरेक्ट किया था. 1990 में बनी इस फिल्म में किसान कैसे शोष‍ित हो रहे थे ये दिखाया गया था. अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था. चल‍िए किसानों के दिन बदल गए. जय हो नरेंद्र मोदी'. 

अनुपम के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी मिले-जुले रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कुछ यूजर्स अनुपम के सपोर्ट में हैं तो कुछ ने उन्हें उल्टा ज्ञान दे डाला है. एक यूजर लिखती हैं- 'फिल्म और हकीकत में अंतर है अंकल, फ़िल्म में तो आप भी एक दम खतरनाक विलेन बनते थे, लेकिन असल जिंदगी में तो हम सबने देखा कैसे चंडीगढ़ में 2019 कैम्पेन के दौरान आप एक दुकानदार के सवालों से बचकर भागे थे'. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'अपने देश की विडंबना है. व्यवस्था मे परिवर्तन का डर हमारी सबसे बड़ी बेड़ियां है. इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि ये कभी परिवर्तन से नहीं डरी. जो सही लगा वो किया. कृषि बिल साहसी कदम है'. 

Advertisement

 

इसके अलावा अनुपम खेर ने कृषि बिल के बारे में बात करते हुए एएनआई से कहा कि- पिछले 70 सालों में किसानों की हालत बहुत खराब हो गई है. मगर अब कृषि बिल के आने के बाद से हालातों में सुधार होगा. अब फॉर्मर्स भी ओनर्स बन गए हैं. ये जरूरी है कि हमारे देश के किसान आत्मनिर्भर बनें. 

 

कंगना रनौत ने भी किया था बिल का समर्थन

इससे पहले कंगना ने भी राज्यसभा में पास कृष‍ि बिल को सराहा था. उन्होंने ट्वीट किया था- 'वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर रहे हैं. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement