400 करोड़ कमाने वाली कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर नहीं थे पहली पसंद, डायरेक्टर ने बताया सच

कबीर सिंह फिल्म से शाहिद कपूर ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. फिल्म में उनके कैरेक्टर को सबने खूब पसंद किया था. लेकिन संदीप वांगा रेड्डी ने बताया कि शाहिद उनकी पहली पसंद नहीं थे. वो किसी और एक्टर के साथ ये फिल्म करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इसे 'टू डार्क' बताते हुए रिजेक्ट कर दिया था.

Advertisement
शाहिद कपूर, संदीप रेड्डी वांगा शाहिद कपूर, संदीप रेड्डी वांगा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

कबीर सिंह में शाहिद कपूर को जिसने भी देखा देखता रह गया. आज की तारीख में शायद कोई कबीर के रोल में किसी और को इमेजिन कर पाए. लेकिन अगर थोड़ा पीछे जाकर सोचें तो शायद ये हो सकता था कि कबीर सिंह शाहिद नहीं कोई और होते. डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा फिल्म में किसी और एक्टर को लेना चाहते थे. इतनी ही नहीं वो शाहिद की कास्टिंग को लेकर कन्फ्यूज्ड भी थे. 

Advertisement

शाहिद नहीं थे पहली पसंद

कबीर सिंह संदीप वांगा रेडी की तेलुगू भाषा में बनी डायरेक्टोरियल डेब्यू अर्जुन रेडी की हिंदी रिमेक थी. रिपोर्ट्स की मानें तो, अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अर्जुन में संदीप ने विजय देवरकोंडा को कास्ट किया था. ये फिल्म इतनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, कि संदीप के पास इसका हिंदी रिमेक बनाने के ऑफर्स आने लगे थे. संदीप ने हिंदी में ये फिल्म शाहिद के साथ बनाई और फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए. फिल्म ने 400 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया था. शाहिद को बेस्ट लीडिंग मेल ऑफ द ईयर का तमगा तक मिल गया था. 

अब एनिमल फिल्म को लेकर संदीप चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने रिवील किया कि कबीर सिंह में वो पहले रणवीर सिंह को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इस ऑफर को खुद के लिए सूटेबल ना बताते हुए रिजेक्ट कर दिया था. संदीप ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे रीमेक बनाने के लिए लगातार मुंबई से कॉल आ रहे थे. सच कहूं तो मैं रणवीर सिंह के साथ ये फिल्म करना चाहता था. लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था. उनके अनुसार ये किरदार बेहद डार्क था, इसलिए वह इसे नहीं करना चाहते थे.

Advertisement

शाहिद का खराब था BO रिकॉर्ड

इसी के साथ संदीप ने ये भी बताया कि वो शाहीद के लिए कितने कन्फ्यूज्ड थे. डायरेक्टर ने कहा- शाहिद का ट्रैक रिकॉर्ड मेरे लिए ज्यादा बड़ा कन्सर्न था. उनकी किसी सोलो फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई नहीं की थी. उनका हाईएस्ट आंकड़ा 65 करोड़ का था. तब मुझे कहा जाता था कि 55 और 65 करोड़ का बिजनेस तो तेलुगू फिल्में करती हैं. तो फिर आप शाहिद के साथ ये फिल्म क्यों कर रहे हैं. रणवीर के साथ करेंगे तो बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड हाई होगा. लेकिन मुझे फिर भी शाहिद पर विश्वास था. वो एक बहुत फैनटास्टिक एक्टर हैं. 

संदीप रेडी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना भी हैं. फिल्म में पिता को हीरो मानने वाले बेटे का प्यार दिखाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement