अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज होगी AK vs AK, बताया कैसा रहा शूटिंग का अनुभव

अनिल कपूर ने फिल्म के बारे में कहा, "मेरे 40 साल के करियर में ऐसा पहली बार होगा कि मेरी कोई फिल्म मेरे जन्मदिन पर रिलीज हो रही है और इस बात की मुझे खुशी है."

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

जयदीप शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म AK vs AK गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में वह पहली बार अपने बेटा-बेटी के साथ नजर आएंगे. हांलाकि इस फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप दोनों की अहम भूमिका है लेकिन फिल्म की असली USP अनिल कपूर ही हैं.

Advertisement

अनिल कपूर ने फिल्म के बारे में कहा, "मेरे 40 साल के करियर में ऐसा पहली बार होगा कि मेरी कोई फिल्म मेरे जन्मदिन पर रिलीज हो रही है और इस बात की मुझे खुशी है." अनिल कपूर ने बताया, "सोनम कपूर और हर्षवर्धन को फिल्म में एक्ट करने के लिए मैंने नहीं विक्रम ने मनाया था. अगर विक्रम के अलावा कोई और फिल्म मेकर होता तो शायद वो लोग काम नहीं करते, पर मैं भी फिल्म में हूं और डायरेक्टर विक्रम हैं तो ऐसे में एक भरोसा बनता है कि फिल्म तो अच्छी ही बनेगी. इसलिए सोनम और हर्षवर्धन दोनों इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए."

अनिल कपूर ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया, "इस फिल्म को करने में मुझे वाकई बड़ा मजा आया क्योंकि हर एक्टर ऐसे सीन्स का इंतजार करता है जहां उसके लिए कुछ चैलेंज हो. तो इस फिल्म में भी एक सीन ऐसा रहा जिसने मुझे सोच में डाल दिया कि मैं ये सीन कैसे करुंगा. फिर मैंने अपने सारे अनुभवों को मिलाकर सोचा और फिर उसी हिसाब से उस सीन में एक्ट किया और उस मुश्किल सीन को पूरा किया. हांलाकि उस सीन को करने के दौरान मेरा छोटा सा एक्सीडेंट भी हो गया था और मेरे पैर की एक नस खिंच गई थी और ऐसा पहले भी एक बार हो चुका है. जब मैं फिल्म 'नायक' की शूटिंग कर रहा था तब कहीं ना कहीं इस चोट ने भी मुझे थोड़ा सा परेशान कर दिया था."

Advertisement

एक्टिंग नहीं, नैचुरल दिखेंगे अनिल

अपने रोल के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, "जब आप एक्टर नहीं होते हो और आपको एक्टिंग करने का मौका मिलता है तो उसमें आपको फायदा ये होता है कि आप जो भी करते हैं दर्शक उसे एक्टिंग ही समझते हैं. तो इस फिल्म में मैंने एक्टिंग कम की है और नेचुरल ज्यादा रहा हूं." अनुराग कश्यप के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर अनिल कपूर ने कहा कि एक एक्टर वही होता है जो जब स्टेज पर जाए तो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच ले और अपने को-एक्टर को पूरा स्पेस दे. उसका पार्ट प्ले करने के लिए तो अनुराग वाकई एक शानदार एक्टर है और मुझे नहीं लगता कि अगर अनुराग की जगह कोई और एक्टर होता तो मैं अपना रोल इतने अच्छे से कर पाता."

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement