बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर हमेशा से अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहते हैं. 64 साल की उम्र में भी अनिल कपूर एकदम फिट हैं और उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि वह अपनी जवानी के दिनों से आगे बढ़े हैं. अनिल कपूर के लिए अक्सर कहा जाता है कि वह उम्र के रिवर्स में मोड पर हैं और साल-दर-साल यंग होते जा रहे हैं. यही वजह है कि उनकी उम्र कभी भी उनकी फिल्मों पर हावी नहीं हुई.
प्रियंका के पिता का रोल निभाने में थी झिझक
अनिल कपूर आज भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं. अन्य एक्टर्स की तरह उन्होंने भी कई फिल्मों में खुद से कम उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस किया है. कम ही ऐसी फिल्में रही हैं जिनमें आपने अनिल कपूर को एक पिता के रोल में देखा होगा. कुछ साल पहले जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म दिल धड़कने दो इसी कारण चर्चा का विषय बनी थी. इस फिल्म में अनिल कपूर ने प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के पिता की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए वह मंजूर नहीं थे और जोया को उनसे मिन्नत करनी पड़ी थी.
बेटे हर्षवर्धन ने था समझाया
अब अनिल कपूर ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्म दिल धड़कने दो में पिता का रोल निभाने के लिए मना किया था और कैसे वह माने. अनिल ने बताया कि वह प्रियंका चोपड़ा के पिता की भूमिका निभाने के लिए झिझक रहे थे. अनिल कपूर ने कहा कि उनेक बेटे हर्षवर्धन ने उन्हें इस बारे में समझाया था.
अनिल ने खुलासा किया कि जब फिल्म दिल धड़कने दो में उन्हें प्रियंका चोपड़ा के पिता के किरदार का ऑफर मिला तो उन्हें झिझक महसूस हुई. क्योंकि इससे पहले उन्हें प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट रोमांटिक फिल्मों के ऑफर मिल चुके थे. अनिल बोले, ''मेरी दिक्कत ये थी... अगर मैं बहुत ईमानदारी से बताऊं तो, मैंने सोचा था प्रियंका चोपड़ा का पिता यार. हमें साथ में ऐसी फिल्में करनी थीं, जिनमें हम रोमांस करते नजर आने वाले थे. मैंने सोचा था कि रणवीर सिंह तो फिर भी न्यूकमर है.''
उन्होंने आगे बताया, ''हर्ष मेरे पास आया और उसने मुझे समझाया कि आप सच में उनके पिता नहीं बन रहे हो, सिर्फ किरदार निभा रहे हो. कभी कभी आपको बड़ी सोच वाले लोग चाहिए होते हैं, जो आपको थोड़ा ज्ञान दें. मैंने सोचा कि चीजें बदल गई हैं. तुम सिर्फ एक किरदार निभा रहे हो, असल में उसके पिता नहीं हो.''
रणबीर के पिता का किरदार निभा रहे अनिल
दिल धड़कने दो फिल्म की बात करें तो इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसमें अनिल कपूर ने एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया था, जो लुटने की कगार पर है. प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह, अनिल के बच्चे बने थे और शेफाली शाह ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था. बात करें अनिल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो वह राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा अनिल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में भी रणबीर कपूर और बॅाबी देओल के साथ नजर आएंगे. खबर है कि एनिमल में अनिल, रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभा रहे है.
aajtak.in