अनन्या पांडे ने अपनी दादी को किया बर्थडे विश, शेयर की थ्रोबैक फोटो

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे जानी मानी एक्ट्रेस में से हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज उनकी दादी का बर्थडे है और इस खास मौके पर अनन्या ने अपनी दादी ओर उनके पिता चंकी ने अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

Advertisement
अनन्या पांडे-चंकी पांडे अनन्या पांडे-चंकी पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे जानी मानी एक्ट्रेस में से हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाया है जैसे  पति पत्नी और वो, अंग्रेजी मीडियम, खाली पीली इस लिस्ट में शामिल है. अनन्या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अनन्या ने अपनी दादी के जन्मदिन पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. 

Advertisement

अनन्या पांडे ने दादी को किया बर्थडे विश 
अनन्या पांडे जो अपनी दादी के काफी करीब हैं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर में अनन्या अपनी दादी के साथ बैठी काफी छोटी नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर हाल फिलहाल की है. एक्ट्रेस की दूसरी फोटो बूमरैंग वीडियो है. पोस्ट को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे बेस्टी, लव यू सो मच दादी...फॉरएवर." 

चंकी पांडे ने शेयर की तस्वीर 
उनका ये पोस्ट कई फैन पेज पर देखा गया, जहां सभी अनन्या की दादी को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. आपको बता दें अनन्या के पिता चंकी पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जहां वे अपनी मां को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है जहां उनकी मां कैमरे की ओर पोज देती नजर आ रही हैं वहीं चंकी मां को देख रहे हैं. उनकी ये पिक्चर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

Advertisement

बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज

महामारी के बीच कर रहीं लोगों की मदद 
महामारी की दूसरी लहर के बीच अनन्या घर पर समय बिता रही हैं. खाली पीली एक्ट्रेस कोविड 19 के बीच लोगों की रिक्वेस्ट को शेयर कर रही है ताकि उनकी मदद की जा सके. अनन्या सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरों ओर वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. 

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लिगर में नजर आएंगी. फिल्म पुरी जगन्नाथ द्वारा अभिनीत और करण जौहर द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 9 सितंबर 2021 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अनन्या के पास दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की फिल्म भी है, हालांकि अभी तक इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement