सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? जल्द शुरू होगी शूटिंग

सूरज बड़जात्या की सलमान खान स्टारर फिल्म भी साल 2022 में रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी सूरज अमिताभ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म और अपने बेटे के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर फोकस कर रहे हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बढ़ती उम्र के साथ उनकी झोली में आने वाली फिल्मों की फेरहिस्त और लंबी होती जा रही है. अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री प्रोडक्शन्स के साथ सूरज बड़जात्या एक फैमिली फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 के शुरुआती 3 महीने के भीतर शुरू हो सकती है.

Advertisement

मिड के की रिपोर्ट के मुताबिक जब अमिताभ बच्चन को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें ये पसंद आई और उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म 2021 के शुरुआती तीन महीनों में शूट होना शुरू हो जाएगी और ये अमिताभ और सूरज बड़जात्या का साथ में पहला प्रोजेक्ट होगा. इसी प्रोजेक्ट को लेकर सूरज अपने बेटे अवनीश के साथ बिजी हैं जिनकी कि ये डायरेक्टोरियल डेब्यू होने वाली है.

उधर सूरज बड़जात्या की सलमान खान स्टारर फिल्म भी साल 2022 में रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी सूरज अमिताभ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म और अपने बेटे के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर फोकस कर रहे हैं. जहां तक सलमान खान के साथ उनकी फिल्म की बात है तो उस पर काम पर साल 2022 में ही शुरू कर पाएंगे. जहां तक अमिताभ के वर्तमान प्रोजेक्ट्स की बात है तो वह अभी अजय देवगन स्टारर मेडे और ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं.

Advertisement

कब शुरू होगी शूटिंग?

जनवरी में अमिताभ मेडे की शूटिंग खत्म कर सकते हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि वह सूरज के साथ इस स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. फिल्म के टाइटल को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जैसा कि सूरज की फिल्मों में होता है, फिल्म की कहानी एक फैमिली ड्रामा होगी जिसमें अमिताभ परिवार के मुखिया का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि अभी दोनों की ही तरफ से कोई आधिकारिक सहमति इस फिल्म पर नहीं दी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement