बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बढ़ती उम्र के साथ उनकी झोली में आने वाली फिल्मों की फेरहिस्त और लंबी होती जा रही है. अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री प्रोडक्शन्स के साथ सूरज बड़जात्या एक फैमिली फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 के शुरुआती 3 महीने के भीतर शुरू हो सकती है.
मिड के की रिपोर्ट के मुताबिक जब अमिताभ बच्चन को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें ये पसंद आई और उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म 2021 के शुरुआती तीन महीनों में शूट होना शुरू हो जाएगी और ये अमिताभ और सूरज बड़जात्या का साथ में पहला प्रोजेक्ट होगा. इसी प्रोजेक्ट को लेकर सूरज अपने बेटे अवनीश के साथ बिजी हैं जिनकी कि ये डायरेक्टोरियल डेब्यू होने वाली है.
उधर सूरज बड़जात्या की सलमान खान स्टारर फिल्म भी साल 2022 में रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी सूरज अमिताभ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म और अपने बेटे के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर फोकस कर रहे हैं. जहां तक सलमान खान के साथ उनकी फिल्म की बात है तो उस पर काम पर साल 2022 में ही शुरू कर पाएंगे. जहां तक अमिताभ के वर्तमान प्रोजेक्ट्स की बात है तो वह अभी अजय देवगन स्टारर मेडे और ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं.
कब शुरू होगी शूटिंग?
जनवरी में अमिताभ मेडे की शूटिंग खत्म कर सकते हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि वह सूरज के साथ इस स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. फिल्म के टाइटल को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जैसा कि सूरज की फिल्मों में होता है, फिल्म की कहानी एक फैमिली ड्रामा होगी जिसमें अमिताभ परिवार के मुखिया का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि अभी दोनों की ही तरफ से कोई आधिकारिक सहमति इस फिल्म पर नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in