रेश्मा और शेरा से अमिताभ बच्चन ने शेयर की PHOTO, फैंस क्यों करने लगे सोनू सूद से तुलना?

बिग बी का बॉलीवुड करियर बहुत लंबा रहा है और आज भी वे इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिजी कलाकारों में से एक हैं. अमिताभ बच्चन वक्त-वक्त पर इंडस्ट्री से जुड़ी अपनी पुरानी यादों के सफर पर फैंस को ले जाया करते हैं. इसी क्रम में एक्टर ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.

Advertisement
सोनू सूद, अमिताभ बच्चन सोनू सूद, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • फैंस करने लगे सोनू सूद से तुलना
  • पहले भी बिग बी से सोनू सूद को फैंस कर चुके हैं कंपेयर

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले एक्टर हैं. वे हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट्स जरूर करते हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपने इमोशन्स से भी वाकिफ कराते हैं. बिग बी का बॉलीवुड करियर बहुत लंबा रहा है और आज भी वे इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिजी कलाकारों में से एक हैं. अमिताभ बच्चन वक्त-वक्त पर इंडस्ट्री से जुड़ी अपनी पुरानी यादों के सफर पर फैंस को ले जाया करते हैं. इसी क्रम में एक्टर ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. मगर इस फोटो का लिंग सोनू सूद के साथ भी है.

Advertisement

अमिताभ ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर रेश्मा और शेरा फिल्म से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट इमेज शेयर की है. इस फोटो में वे अपने कैरेक्टर में हैं और पूरे गेटअप के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- रेश्मा और शेरा फिल्म से मेरा लुक टेस्ट. साल 1969. मैं दरअसल इस फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गया था !!😜😜. अमिताभ ने इस तस्वीर के साथ दो लॉफिंग इमोजी शेयर किए हैं जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बिग बी को ऐसा नहीं लगता था कि इस गेटअप में फिल्म के लिए उनका सेलेक्शन हो पाएगा मगर उन्हें फिल्म में ले लिया गया था. 

 

लोगों को सोनू सूद लगे अमिताभ बच्चन

Advertisement

मजे की बात ये है कि अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को देख कई सारे फैंस सोनू सूद से उनकी तुलना करने लगे. दरअसल कई सारे फैंस को अमिताभ की इस थ्रोबैक इमेज में सोनू सूद की झलक नजर आई. एक शख्स ने लिखा- आप बिल्कुल सोनू सूद की तरह लग रहे हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- पहली नजर में लगा सोनू सूद है. यही नहीं कई सारे फैंस तो अमिताभ की इस इमेज पर सोनू सूद का नाम लिख हार्ट इमोजी शेयर करते भी नजर आए. बता दें कि अगर अमिताभ बच्चन फिल्म प्रेमियों के लिए भगवान से कम नहीं हैं तो दूसरी तरफ सोनू सूद भी कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं. 

अमिताभ की फोटो पर कमेंट

कास्टिंग काउच का डर, दोस्त से बोलीं भारती- 15 मिनट में वापस न आई तो पुलिस बुला लेना

सुनील दत्त का था लीड रोल

रेश्मा और शेरा फिल्म की बात करें तो ये फिल्म साल 1971 को रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल सुनील दत्त का था. इसमें सुनील और अमिताभ के अलावा वहीदा रहमान, विनोद खन्ना, अमरीश पुरी, के एन सिंह, रंजीत, संजय दत्त, राखी गुलजार, सुधीर और पद्मा खन्ना जैसे स्टार शामिल थे. इसका म्यूजिक जयदेव ने दिया था और अपने शानदार म्यूजिक डायरेक्शन की वजह से उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisement

तापसी पन्नू की फिल्मों के इमोशन्स नहीं समझ पाते बॉयफ्रेंड Mathias Boe, एक्ट्रेस ने बताया

कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी बिग बी

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी की झोली में इस समय कई सारी मूवीज हैं. वे चेहरे, झुंड और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं. ये फिल्में साल 2021 में ही रिलीज की जाएंगी. इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. साल 2022 में भी अमिताभ बच्चन की दो फिल्में रिलीज होंगी जिसपर काम शुरू किया जा चुका है. ये दो फिल्में हैं मेडे और गुडबॉय.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement