फिल्म वक्त के लिए अपनी फीस माफ करने के लिए तैयार थे अमिताभ और अक्षय

फ़िल्म के 16 साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए, विपुल शाह ने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब मैंने अमित जी और अक्षय को इस फिल्म के साथ निर्माता बनने की जानकारी दी, तो वे दोनों अपनी फीस माफ करने को तैयार थे, लेकिन मैं और फ़िल्म पर मेरे साथ काम कर रहे मेरे साथी श्री मनमोहन शेट्टी इससे सहमत नहीं थे.

Advertisement
अमिताभ और अक्षय अमिताभ और अक्षय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार स्टारर 'वक़्त- द रेस अगेंस्ट टाइम' ने इस साल 20 अप्रैल को 16 साल पूरे कर लिए है. ये फैमिली ड्रामा आज भी दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों के बीच उसी ताजगी, भावनाओं और मजबूत पारिवारिक मूल्यों के साथ तरोताजा है.

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन बाप-बेटे की जोड़ी बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी. अक्षय-प्रियंका की सिजलिंग केमिस्ट्री के अलावा, फिल्म के गाने आज भी लोगों द्वारा उतने ही पसंद किए जाते हैं. खासतौर पर होली गीत 'डू मी ए फेवर- लेट्स प्ले होली'. 

Advertisement

विपुल शाह ने शेयर किया किस्सा
फ़िल्म के 16 साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए, विपुल शाह ने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताया, ''जब हम 'आंखें’बना रहे थे, मैंने अमित सर (बच्चन) और अक्षय कुमार  के साथ आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित एक नाटक के बारे में चर्चा की थी. उन दोनों को कहानी बहुत पसंद आई और हमने इस पर फिल्म को बनाने का फैसला किया.''

''जब मैंने अमित जी और अक्षय को इस फिल्म के साथ निर्माता बनने की जानकारी दी, तो वे दोनों अपनी फीस माफ करने को तैयार थे, लेकिन मैं और फ़िल्म पर मेरे साथ काम कर रहे मेरे साथी श्री मनमोहन शेट्टी इससे सहमत नहीं थे. उन्हें उनका पारिश्रमिक दिया लेकिन फेक्ट ये है कि इतने बड़े सुपरस्टार मेरे साथ खड़े थे और यहां तक ​​कि अपनी फीस माफ करने के लिए तैयार थे. ये एक बहुत ही दिल छू लेने वाला भाव था." 

Advertisement

फिल्म मेकर ने शेयर किया, ''मनमोहन शेट्टी मुझे समर्थन देने वाले और निर्माता के रूप में मेरा साथ देने वाले पहले व्यक्ति थे. ये एक अद्भुत रिश्ता था जो मैंने उनके साथ विकसित किया है, जो आज भी उतना ही खूबसूरत है. इस तरह हमने 'वक़्त - द रेस अगेंस्ट टाइम' और मेरा प्रोडक्शन बैनर, 'सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर काम शुरू किया था. ये हमेशा मेरे लिए बहुत खास फिल्म रहेगी." 

विपुल शाह फिलहाल में दो महत्वाकांक्षी और कॉन्ट्रास्टिंग प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं. एक मेडिकल थ्रिलर जिसका टाइटल 'ह्यूमन' (वेब ​​शो) है. दूसरी 'सनक' (फिल्म) है. 'ह्यूमन' एक इमोशनल ड्रामा है जो ह्यूमन ड्रग टेस्टिंग के बारे में है और 'सनक' एक इंटेंस, इमोशनल, एक्शन फिल्म है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement