बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास बड़े प्रोजेक्ट्स की भरमार है. ऐसे उनके पास काम करने को लेकर मुश्किलें भी खड़ी हो रही हैं. आलिया भट्ट बहुत तेजी और मेहनत से संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुम्बई की फिल्म सिटी में कर रही हैं. इस लम्बी फिल्म की शूटिंग को अक्टूबर के अंत तक खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन अब इसका शेेड्यूल दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है.
सूत्रों की मानें तो, 'यह बात साफ है कि भंसाली अपनी फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने अपने हालिया शिड्यूल को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है, जिससे गंगुबाई की शूटिंग ज्यादा से ज्यादा शूटिंग खत्म हो जाए. इसके बाद एक और शिड्यूल पूरा करना होगा और फिर फिल्म पूरी हो जाएगी.
RRR की शूटिंग हुई डिले
लेकिन भंसाली के दो हफ्तों के इस एक्सटेंशन की वजह से आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म RRR की शूटिंग डिले हो गयी है. एस एस राजमौली की इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए आलिया के पास समय नहीं बच पा रहा है. अपने काम को पूरा करने के लिए आलिया कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन सबकुछ उनके हाथ में नहीं है.
खबर यह भी है कि एक्टर और डांसर शांतनु महेश्वरी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में आलिया के हीरो होंगे. इस फिल्म के साथ शांतनु अपना बिग मूवी ब्रेक पाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि भंसाली ने शांतनु को एक रियलिटी शो में देखा था और वहीं उन्हें कर लिया था. इसके बाद उन्होंने शांतनु को अपने ऑफिस बुलाया और उन्हें यह बड़ा रोल दिया.
aajtak.in