देशभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिनों के अंदर की कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है वो चिंताजनक है. कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा लोग महाराष्ट्रा में आ रहे हैं और यही वजह है कि बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स पिछले कुछ दिनों में कोरोना की चपेट में आए हैं. अब एक्ट्रेस आलिया फर्निचरवाला ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है कि वे कोरोना संक्रमित हो गई थीं. हालांकि, आलिया एक हफ्ता पहले कोरोना की चपेट में आई थीं और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.
आलिया ने शेयर किए हेल्थ अपडेट्स
आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेख लिखा है और अपना हेल्थ अपडेट्स फैंस संग शेयर किया है. आलिया ने इस दौरान लिखा है कि- हैलो, मैं पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित हो गई थी. मगर मुझे कोई सिम्प्टम्प्स नहीं थे. साथ ही मेरे आस-पास में भी किसी को कोई सिम्प्टम्प्स नहीं थे. मैं कोविड पॉजिटिव इसलिए हुई क्योंकि मैं ट्रेवल कर रही थी. लेकिन मैंने पता चलने के बाद से खुद को पूरी तरह से क्वारनटीन कर लिया है.
मैं सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए इस बात को लेकर पूरी तरह से श्योर हूं कि ना तो मेरे अंदर कोरोना के कोई सेम्प्टम्प्स देखने को मिले ना मेरे आस-पास के लोगों में. 30 दिसंबर को मैंने फिर से अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इस दौरान मैंने खुद को क्वारनटीन में रखना जारी रखा. लेकिन मैंने 1 जनवरी को ही फिर से अपना कोरोना टेस्ट कराया. रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरी बार मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.
Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील
कई बॉलीवुड सेलेब्स आए चपेट में
मैंने इस दौरान खुद को पूरी तरह से क्वारनटीन में रखा और सभी को इस बारे में बताया. मैंने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल्स को ठीक तरह से निभाया और अब फाइनली मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. किसी भी तरह के भ्रम से दूर रहने के वास्ते मेरे लिए ये स्टोरी डालना जरूरी था. कृप्या अपना मास्क लगाए रहें और सेफ रहें. इस समय को हल्के में ना लें. सभी को मेरी ओर से हैपी न्यू ईयर. बता दें कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से कई सारे लोग पिछले दो हफ्तों के अंदर कोरोना की चपेट में आए हैं. इसमें करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, एकता कपूर, जॉन अब्राहम और नकुल मेहता का नाम शामिल है.
aajtak.in