शानदार एक्टर्स के बीच अजीब दास्तान में छाया ये लड़का, रणवीर संग कर चुका काम

अरमान शॉर्ट फिल्म मजनू में दिखे हैं. वो फातिमा और जयदीप लीड रोल में हैं. अरमान ने राज नाम के लड़के का कैरेक्टर प्ले किया है. उनका किरदार काफी अहम है. फातिमा संग रोमांस करने से लेकर जयदीप की नौकरी करने तक पूरी फिल्म में वो छाए रहे हैं. 

Advertisement
अरमान रलहान अरमान रलहान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

करण जौहर की फिल्म अजीब दास्तान्स नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अजीब दास्तान्स में 4 शॉर्ट फिल्म्स दिखाई गई हैं. इसमें कई पॉपुलर चेहरे जैसे फातिमा सना शेख,जयदीप अहलावत, नुसरत भरुचा, शेफाली शाह, कोंकण सेन और अदिति राव हैदरी हैं. इन्हीं सब के बीच एक चेहरा ऐसा भी है जो उभरकर निकला है. नाम है अरमान रलहान.

अजीब दास्तान्स में ये है अरमान का किरदार

Advertisement

अरमान शॉर्ट फिल्म मजनू में दिखे हैं. वो फातिमा और जयदीप लीड रोल में हैं. अरमान ने राजकुमार नाम के लड़के का कैरेक्टर प्ले किया है. उनका किरदार काफी अहम है. फातिमा संग रोमांस करने से लेकर जयदीप की नौकरी करने तक पूरी फिल्म में वो छाए रहे हैं. 

अरहान की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म बेफिक्रे से डेब्यू किया था. इस में वो सेकंड लीड में थे. फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल में थे. इसमें अरमान के रोल को काफी पसंद किया गया था.

अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा था- 'मैंने शानू शर्मा के साथ ऑडिशन का काम शुरू किया था. एक दिन उन्होंने कॉल किया और कहा था कि बेंकर की ड्रेस में आओ और मैं आज तुम्हारा इंटरव्यू लूंगी. मैंने कुछ सीन किए. उसमें दिल तो पागल है का सीन भी था. इसके बाद मैं आदी सर से मिला और उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया.' 

Advertisement

बता दें कि उनकी फिल्म संजय दत्त के साथ होने वाली थी, लेकिन ये नहीं हो पाया. पर्नल लाइफ की बात करें तो अरमान प्रोड्यूसर OP Ralhan के नाती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement