MayDay से Runway 34 हो गई अजय देवगन की फिल्म, वजह रखी सीक्रेट

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की स्टारर फिल्म MayDay का नाम किन्हीं कारणों की वजह से मेकर्स ने बदलने का निर्णय लिया है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे अजय देवगन ने यह जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
अजय देवगन की फिल्म MayDay का नाम बदल कर हुआ Runway 34, शेयर किया पोस्ट अजय देवगन की फिल्म MayDay का नाम बदल कर हुआ Runway 34, शेयर किया पोस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • MayDay से हुआ Runway 34
  • अजय ने शेयर किया पोस्ट
  • 29 जनवरी को होगी रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म MayDay का नाम बदलकर Runway-34 रखा जा रहा है. अजय देवगन ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए यह जानकारी लोगों को दी है. साथ ही रिलीज की तारीख की घोषणा भी की. हालांकि फिल्म की कहानी को गुप्त रखते हुए अजय ने कहा कहानी हम सभी से जुड़ी हुई है. कहानी की चीजें हम सभी के साथ कई बार हो चुकी हैं. हमारे सारे इमोशन्स , ऐसे पल जिनमें हम टूट जाते हैं. Runway-34 के साथ कई इमोशन्स जुड़े हुए हैं.

Advertisement

अजय के इस पोस्ट ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. Runway-34 ऐसी तीसरी फिल्म हैं जो अजय देवगन के निर्देशन में बनी है. इससे पहले अजय यू मी एंड हम, और शिवाए का भी निर्देशन कर चुके हैं. 

Rocky aur Rani ki Prem Kahani: आलिया-रणवीर की सिजलिंग केमिस्ट्री, जया बच्चन का आइकॉनिक सीन, करना होगा एक साल का इंतजार 

8 साल बाद नजर आएगी अजय और अमिताभ की जोड़ी

रनवे मूवी में अजय और अमिताभ बच्चन ने पूरे 8 साल बाद काम किया है. साथ ही राकुल प्रीत भी दोनों के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं.  रोस्ट के लिए यू-ट्यूब से मशहूर हुए कैरी मिनाती भी रनवे में नजर आएंगे. फिल्म में अजय पायलट के रूप में नजर आएंगे और आकांशा सिंह को-पायलट के रूप में किरदार निभाएंगी. इनके साथ अंगिरा सिंह भी नजर आएंगी. अजय की यह फिल्म 29 फिल्म 2022 में रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement