दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के छोटे भाई और पूर्व एक्टर राजीव कपूर का निधन हो गया है. कपूर खानदान के लिए ये काफी मुश्किलभरा समय है. राजीव की कमी कपूर परिवार में हमेशा खलेगी. कपूर खानदान के लिए 2020 भी बुरे सपने की तरह था. 30 अप्रैल 2020 को ऋषि का निधन हो गया था. एक साल के अंदर दो भाइयों का यूं चले जाना दुखद है.
कैंसर से लड़ रहे थे जंग
ऋषि कपूर की बात करें तो वो 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. ऋषि कपूर को उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर भी मौजूद थे.
30 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सास ली. वो ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पिछले 2 साल से लड़ रहे थे. उन्होंने लंबे समय तक विदेश में इलाज भी कराया, लेकिन बीमारी ने पीछा नहीं छोड़ा. लेकिन ऋषि ने हार नहीं मानी, वो आखिरी सांस तक लड़ते रहे.
कैसे हुआ राजीव का निधन?
वहीं राजीव की बात करें तो 9 फरवरी की दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वो 58 साल के थे. राजीव को Inlaks Hospital ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये हॉस्पिटल उनके चेंबूर में उनके घर के पास ही स्थित है. राजीव कपूर के निधन पर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने दुख जताया है. उन्होंने अपने अंकल को श्रद्धांजलि दी है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर का जन्म 25 अगस्त, 1962 को इंग्लैंड में हुआ था. उन्होंने साल 2001 में आर्किटैक्ट आरती सभरवाल से शादी की और पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो गए.
aajtak.in