किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे कपिल शर्मा? इंस्टा पोस्ट से मिला हिंट

खबर ये है कि अपने शो के जरिए सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने वाले कपिल शर्मा जल्द ही किसी दूसरे प्रोजेक्ट में भी नजर आ सकते है. इस बात का अनुमान उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा रहा है.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो जबसे दोबारा शुरू हुआ है फैंस का उत्साह दोगुना बढ़ गया है और सभी कॉमेडी के इस ओवरडोज का लुत्फ उठा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान फैंस ने शो को बहुत मिस किया और लॉकडाउन खत्म होते ही गुजारिश की कि शो को फिर से ऑन एयर किया जाए. कपिल शर्मा ने भी पब्लिक डिमांड पर शो को फिर से शुरू कर दिया और हमेशा की तरह शो लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा. अब खबर ये है कि शो के जरिए सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने वाले कपिल शर्मा जल्द ही किसी दूसरे प्रोजेक्ट में भी नजर आ सकते है. इस बात का अनुमान उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा रहा है.

Advertisement

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख कर लग रहा है कि वे शूटिंग सेट पर हैं. वे ग्रीन स्क्रीन के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वीएफएक्स इफेक्ट्स पर काम चल रहा है. वे नेवी ब्लू जैकेट और टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसी के साथ मराठी में कुछ लाइन्स भी लिखी हैं.

 

कपिल ने मराठी में दिया हिंट

शुटिंग चालू आहे, काय तरी नविन ! कृप्या हिंदी या इंग्लिश में इसका ट्रान्सलेशन कमेंट बॉक्स में करें. अब कपिल के इतना लिखते ही सभी समझ गए कि वे किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. हालांकि कपिल का ये नया प्रोजेक्ट क्या है इस बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी साझा नहीं की. अब फैंस इस बात का अनुमान लगाना शुरू कर चुके हैं कि आखिर ये कौन सा प्रोजेक्ट है जिसकी शूटिंग कपिल शर्मा कर रहे हैं. शायद आने वाले वक्त में कपिल शर्मा खुद इस बारे में कोई जानकारी साझा करें. फिलहाल कपिल का ये नया प्रोजेक्ट हर किसी के लिए किसी पहेली से कम नहीं.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement