दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सफेद चादर लपेटे हुए नजर आ रहे हैं. ये 2013 की तस्वीर है. तस्वीर को शेयर कर दिलीप कुमार ने लिखा- मदीना से मक्का. Umrah 2013 Archives. #makkah. दिलीप कुमार की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. यूजर्स ने दिलीप कुमार से उनकी सेहत का हाल भी पूछ रहे हैं.
दिलीप कुमार 98 साल के हैं और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं. पत्नी सायरा बानो उनका ख्याल रखती हैं. मई 2021 के शुरुआती दिनों में उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो रुटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे. बता दें कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने अपने दो भाइयों को खोया दिया था.
अनुराधा पौडवाल ने बताई धक धक करने लगा गाने के 'आउच' की कहानी, Video
दिलीप कुमार ने की शानदार फिल्में
दिलीप कुमार की बात करें तो उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था. उनका पहला नाम यूसुफ खान था. फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रख लिया. फिल्म 'ज्वार भाटा' की प्रोड्यूसर देविका रानी ने उन्हें यह नाम दिया था. उन्होंने एख से बढ़कर से फिल्मों में काम किया है. वो मुगल-ए-आजम, देवदास, सौदागर, कर्मा, नया दौर, दुनिया, अंदाज, फुटपाथ, आदमी, गोपी, अमर, विधाता, मेला जैसी फिल्में की हैं.
'खतरों के खिलाड़ी 11' को राखी सावंत ने किया रिजेक्ट, रुबीना दिलैक बनीं वजह?
पर्सनल लाइफ में दिलीप और सायरा की बात करें तो दोनों हर पल साथ रहते हैं. सायरा दिलीप कुमार का पूरा ख्याल रखती हैं. 1966 में दोनों ने किसी को बिना बताए शादी कर ली थी.
aajtak.in