जब बैंकरप्ट हुए Amitabh Bachchan, कॉलेज छोड़ पिता के पास लौटे थे Abhishek

द रणवीर शो पोडकास्ट में अभिषेक बच्चन ने उस मुश्किल फेज के बारे में बात की. एक्टर ने कहा- मैं उस वक्त बोस्टन में नहीं बैठ सकता था जब मेरे पिता को ये तक नहीं पता था कि उन्हें रात का डिनर कैसे मिलेगा. वो काफी बुरा वक्त था. उन्होंने इसके बारे में पब्लिकली बात की थी. उन्हें टेबल पर खाना रखने के लिए अपने स्टाफ से पैसे उधार लेने पड़े थे. 

Advertisement
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • अभिषेक ने शेयर की मुश्किल भरे दिनों की बातें
  • जब दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन
  • पिता की मदद के लिए अभिषेक ने छोड़ा कॉलेज

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास आज फिल्मों की लाइनें लगी हैं. बुलंदियों को छू रहे अमिताभ बच्चन के पास दौलत, शोहरत, नाम सब कुछ है. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. उनके जीवन में वो समय भी आया था जब बिग बी आर्थिक तंगी झेल रहे थे. उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो गया था. उनका प्रोडक्शन हाउस डूब गया था. उस मुश्किल घड़ी में अभिषेक बच्चन ने एक आदर्श बेटे की तरह अपने पिता का साथ देने का फैसला किया.

Advertisement

जब पिता की मदद के लिए अभिषेक ने बीच में छोड़ा कॉलेज

द रणवीर शो पोडकास्ट में अभिषेक बच्चन ने उस मुश्किल फेज के बारे में बात की. एक्टर ने कहा- मैं उस वक्त बोस्टन में नहीं बैठ सकता था जब मेरे पिता को ये तक नहीं पता था कि उन्हें रात का डिनर कैसे मिलेगा. वो काफी बुरा वक्त था. उन्होंने इसके बारे में पब्लिकली बात की थी. उन्हें टेबल पर खाना रखने के लिए अपने स्टाफ से पैसे उधार लेने पड़े थे. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Mehendi: 100 किलो फूलों से सजावट, किले के मैदान में फंक्शन, कटरीना-विक्की की मेहंदी नाइट भी है इतनी ग्रैंड!
 

'मैंने तब उन्हें कॉल किया और कहा- डैड आपको पता है मेरे ख्याल से मुझे लगता है मैं कॉलेज बीच में छोड़ना चाहता हूं और वापस आकर आपके साथ रहना चाहता हूं. किसी भी संभव तरीके से आपकी मदद करना चाहता हूं. कम से कम आपको पता होगा कि आपका बेटा आपके पास है, आपके लिए हर वक्त मौजूद है.'

Advertisement

अब तक कुंवारे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, विक्की-कटरीना के बाद किसकी शादी का नंबर?
 

जब अमिताभ बच्चन ने झेली थी आर्थिक तंगी
अमिताभ बच्चन 1999 में बैंकरप्ट हुए थे, जब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस (ABCL) खोला था. साल 2016 में इंडिया टुडे कॉन्कलेव में बिग बी ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- ''मुझे अपने कॉर्पोरेशन में काफी बड़ा घाटा हुआ. मैं दिवालिया हो गया था और इसने मुझे दिवालिया कर दिया था. आप  बैठते हो और सोचते हो- मैं क्या कर सकता हूं? आप एक एक्टर हैं. एक्टिंग के पास वापस जाओ मैंने भी वही किया.''

इसके बाद अमिताभ बच्चन यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए. बदले में उन्होंने सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें की. इसी दौरान वे कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट करने लगे थे. रातों रात अमिताभ बच्चन की किस्मत का पासा पलटा और उनके दुख भरे दिन बीत गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement