लाइमलाइट से दूर है देश का पहला इंडियन आइडल, फ्लॉप रहा सिंगिंग-एक्टिंग करियर

अभिजीत सावंत 7 अक्टूबर 1981 को मुंबई के शाहूनगर जिले में पले बढ़े और यहीं पर उनका संगीत को लेकर शौक बढ़ा. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने संगीत को ही अपना एक मात्र रास्ता बना लिया.

Advertisement
अभिजीत सावंत अभिजीत सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

प्लेबैक सिंगर अभिजीत सावंत बुधवार को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिजीत इस शो के विनर रहे थे. जब वह इस शो के विनर बने तो उनके करियर को एक अच्छा खासा पुश मिला था लेकिन आज अभिजीत कहीं गायब से मालूम पड़ते हैं. वह लाइमलाइट से काफी दूर हैं.

Advertisement

7 अक्टूबर 1981 को मुंबई के शाहूनगर जिले में पले बढ़े और यहीं पर उनका संगीत को लेकर शौक बढ़ा. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने संगीत को ही अपना एक मात्र रास्ता बना लिया. इंडियन आइडल जीतने के बाद आपका अभिजीत नाम की एक एल्बम उन्होंने लॉन्च की थी और इसी साल उन्होंने फिल्म आशिक बनाया आपने के लिए भी गाना गाया.

अभिजीत ने शो जीतने के बाद कुछ बड़ी फिल्मों में गाने गाए लेकिन बढ़ते वक्त के साथ वह गायब से होते चले गए. साल 2009 में उन्होंने फिल्म लॉटरी में काम किया जो कि फ्लॉप रही और फिर वह फिल्म तीस मार खां में भी नजर आए थे. हालांकि अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.

लाइमलाइट से दूर हो गया सितारा

वक्त के साथ अभिजीत गानों में कम और बाकी चीजों में ज्यादा हाथ पैर मारते दिखे. उन्होंने स्प्रेमिंट के एड में काम किया और टीवी शो सीआईडी में भी नजर आए. जब इस तरह भी बात नहीं बनी तो अभिजीत रिएलिटी टीवी शो नच बलिए में भी गए, हालांकि एक बार जब उनके करियर की गाड़ी धीमी हुई तो वह वक्त के साथ गायब से होते चले गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement