अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मीबॉम्ब का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और इस ट्रेलर पर कई फिल्मी सितारों ने काफी पॉजिटिव फीडबैक दिया था. 9 नवंबर को डिज्नी-हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब सुपरस्टार आमिर खान ने अपना रिएक्शन दिया है और लक्ष्मीबॉम्ब के स्टार्स अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने भी आमिर के ट्वीट पर रिएक्ट किया है.
आमिर ने इस ट्रेलर को ट्वीट करते हुए लिखा- डियर अक्षय कुमार, क्या शानदार ट्रेलर है मेरे दोस्त. मैं फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. ये बेहतरीन होगा. काश ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज हो रही होती और तुम्हारी परफॉर्मेंस धमाकेदार है. टीम के सभी लोगों को शुभकामनाएं.
अक्षय ने भी इस ट्वीट के जवाब में लिखा कि वे आमिर के सपोर्ट और प्रोत्साहन से बेहद प्रभावित हुए हैं. अक्षय ने लिखा- डियर आमिर खान, थैंक्यू आपके इन स्पेशल शब्दों के लिए और प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए. इस मुश्किल दौर में ये वाकई मेरे लिए बेहद मायने रखता है. तुम्हारी बात दिल को छू गई है दोस्त. वही कियारा आडवाणी ने आमिर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- हमारी फिल्म के लिए आपकी शुभकामनाओं का बहुत धन्यवाद आमिर खान सर.
हॉरर जॉनर फिल्म में पहले भी काम कर चुके हैं अक्षय कुमार
बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म का जॉनर हॉरर कॉमेडी है और इससे पहले स्त्री और भूल भुलैया जैसी फिल्में इस जॉनर में जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है. भुल भूलैया में भी लीड रोल अक्षय कुमार ने ही निभाया था. लक्ष्मीबॉम्ब में अक्षय कुमार का नाम लक्ष्मण और लक्ष्मी होगी. अक्षय और कियारा के अलावा मूवी में तुषार कपूर, शरद केलकर भी अहम रोल में दिखेंगे. अक्षय की ये फिल्म तमिल फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक है. कंचना सुपरहिट साबित हुई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इसे भी राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने फिल्म में राघव का किरदार भी निभाया था.
aajtak.in