बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वर्क फ्रंट पर तो एक्टिव रहते ही हैं लेकिन साथ ही काम के बीच-बीच में मस्ती करने का भी कोई मौका नहीं चूकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो में ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आमिर बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे हैं.
आमिर बैटिंग कर रहे हैं और उनके चौके छक्कों से वहां खड़े बच्चों के सिवा वीडियो रिकॉर्ड कर रहे फोटोग्राफर भी इंप्रेस नजर आए. हालांकि किश्वर मर्चेंट ने आमिर खान और बच्चों को बिना मास्क पहने इस तरह साथ में होने के लिए निंदा की है. दरअसल क्रिकेट के कुछ शॉट लगाने के बाद आमिर जब वहां से जाने लगे तो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कुछ फैन्स आमिर के पास आ गए.
इसके बाद आमिर ने फैन्स ने कहा कि वो लोग तो आओ पहले जो मैच खेल रहे थे. आमिर खान ने उस सभी बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाईं जो आमिर खान के साथ मैच खेल रहे थे और इस दौरान उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था. इस बीच आमिर की टीम से कोई ये भी कहता वीडियो में सुनाई पड़ता है कि सभी फोटो खिंचवा लीजिए लेकिन एक एक करके. इस तरह बिना मास्क पहने ग्रुप में फोटो खिंचवाने के लिए ही किश्वर ने आमिर पर सवाल उठाए हैं.
किश्वर मर्चेंट ने किया कहा?
एक्टर किश्वर मर्चेंट ने आमिर खान के इस वीडियो पर ट्वीट कर कहा, "उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है. कैसे? क्यों?" तमाम इंस्टा यूजर्स ने किश्वर की बात का सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, "शायद क्योंकि उनमें से किसी को भी मौत का डर नहीं है." हालांकि कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जिन्होंने आमिर खान का सपोर्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, "खेल के दौरान इंसान को सांस लेने की जरूरत होती है. क्या इसमें थोड़ा सा कॉमन सेंस नहीं लगाना चाहिए."
aajtak.in