रोनित रॉय को मारी लात, आमिर खान को छोड़कर चले गए थे डायरेक्टर, बताया 'लगान' के सेट पर क्या हुआ था

अपूर्व लगान से पहले कई हॉलीवुड फिल्मों के सेट पर काम चुके थे, उन्हें वहां के तौर तरीकों की आदत थी. अपूर्व ने लगान के सेट पर एक बस अरेंज की थी जो सभी एक्टर्स को एकसाथ लेकर जाती-आती थी. लेकिन आमिर खुद ही इन रूल्स को शुरुआत में टाइम से फॉलो नहीं कर पाए थे. 

Advertisement
Aamir khan, apoorva lakhia Aamir khan, apoorva lakhia

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं, लेकिन 'लगान' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भी टक्कर देने कोई वहां मौजूद था. फिल्म को डायरेक्ट भले ही आशुतोष गोवारिकर ने किया था लेकिन उनके असिस्टेंट रहे अपूर्व लाखिया ने सेट पर गजब आतंक मचाया हुआ था. वो बेहद पंचुअल थे और सभी को उसी हिसाब से काम करने के निर्देश दिए हुए थे.

Advertisement

अपूर्व 'लगान' से पहले कई हॉलीवुड फिल्मों के सेट पर काम कर चुके थे, उन्हें वहां के तौर तरीकों की आदत थी. अपूर्व ने 'लगान' के सेट पर एक बस अरेंज की थी जो सभी एक्टर्स को एकसाथ लेकर जाती-आती थी. लेकिन आमिर खुद ही इन रूल्स को शुरुआत में टाइम से फॉलो नहीं कर पाए थे. 

आमिर को छोड़कर चले गए थे 

अपूर्व ने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में बताया कि "लगान पर, मैंने 80 लोगों के लिए पहली कॉल शीट बनाई थी. ये पहली बार था जब कमर्शियल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसा कुछ देखा. मैंने आमिर खान से कहा कि किसी भी एक्टर के पास अपनी कार नहीं होगी- सभी लोग देरी से बचने के लिए बस से एक साथ सफर करेंगे क्योंकि मैं उनकी पर्सनल गाड़ियों को कंट्रोल नहीं कर सकता था. लेकिन आमिर ने कहा कुछ सीनियर एक्टर भी कास्ट का हिस्सा हैं. लेकिन मैंने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया."

Advertisement

शेड्यूल का सख्ती से पालन हो, इसके लिए अपूर्व लाखिया ने गुजरात में फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस बिल्डिंग में सभी एक्टर्स रुके थे, उसकी हर मंजिल पर बड़ी घड़ियां भी लगाईं. उन्होंने कहा, "मैंने एक मेमो भेजा था जिसमें कहा गया था कि बाकी कोई घड़ी मायने नहीं रखती. सभी को इन्हीं घड़ियों का पालन करना होगा. सिर्फ 3 मिनट का ही ग्रेस टाइम दिया गया था.''

हालांकि, उनके सख्त उपायों के बावजूद, लाखिया को एक दिन तब प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी जब आमिर खान खुद देर से पहुंचे. 

रोनित को लात मारकर गिराया

अपूर्व बोले- तीसरे दिन आमिर को देरी हो गई. रोनित रॉय सुरक्षा संभाल रहे थे, और सभी लोग पहले से ही बस में बैठे थे, उनका इंतजार कर रहे थे. हर कोई मेरी तरफ देख रहा था, सोच रहा था कि मैं क्या करूंगा? मैं घबराया हुआ था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे एक उदाहरण सेट करना है."

"मैंने ड्राइवर से कहा कि आमिर को छोड़ दो, लेकिन उसने मना कर दिया. रोनित बस के दरवाजे पर खड़े थे और आमिर का इंतजार कर रहे थे. एक बार तो मैंने रोनित को लात मार दी. वो बस से गिर गया और मैंने ड्राइवर की गर्दन पकड़ ली और उससे कहा, 'अगर तू गाड़ी चलाना शुरू नहीं करेगा तो मैं तेरी गर्दन तोड़ दूंगा.' बस चली गई और आमिर पीछे रह गए. वो दो घंटे बाद सेट पर पहुंचे क्योंकि कोई और गाड़ी नहीं थी. सभी ने मुझसे कहा कि वापस चलो लेकिन आमिर ने कभी कुछ नहीं कहा, और उसके बाद कोई भी देर से नहीं आया.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement