संगीत की दुनिया के दिग्गज सिंगर एआर रहमान अपनी प्रोजेक्ट 99 सॉन्ग्स को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों 99 सॉन्ग्स के प्रमोशनल इवेंट में जब एंकर ने हिंदी में सवाल किया तो एआर रहमान स्टेज से उतर गए थे. इवेंट का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब एआर रहमान ने 99 सॉन्ग्स के लॉन्च इवेंट के बीच अपने किए गए एक्शन पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो बस एक मजाक था.
दरअसल, वीडियो में लॉन्च इवेंट के दौरान एंकर ने फिल्म के लीड एक्टर एहान भट्ट से हिंदी में सवाल किया. ये सुनकर एआर रहमान चौंकते हुए बोल पड़े 'हिंदी' और स्टेज से नीचे जाने लगे. अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने कहा कि वो एक मजाक था. एआर रहमान ने कहा- 'हम तीन भाषाओं में प्रोजेक्ट को लॉन्च कर रहे हैं. हिंदी की लॉन्चिंग पहले ही हो चुकी है और अब हम तमिलनाडु आए. इसलिए स्टेज पर कुछ निश्चित प्रोटोकॉल्स हैं. हम तमिलनाडु में तमिल ऑडियंस से बात कर रहे थे जिन्होंने पहले ही एहान को अच्छा एक्टर बताया है. इसलिए मैंने एंकर से तमिल में बात करने को नियमों को पालन करते हुए तमिल में बात करने को कहा'.
वायरल होने की वजह से बच गया प्रमोशन का पैसा
आगे सिंगर ने कहा- 'मुझे लगता है एहान हिंदी ज्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं इसलिए एंकर उनकी सहजता को देखते हुए हिंदी में बात कर रही थी. इसलिए मैंने कहा 'हिंदी' और मुझे स्टेज छोड़ना पड़ा. उसके बाद दूसरे लोगों को स्टेज पर आना पड़ा. लोग इसे पकड़ कर बैठ गए और फिर एक के बाद एक दूसरे लोग भी इससे जुड़ते गए जिसपर मुझे गुस्सा आया. ये एक जोक था. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है इस वीडियो के वायरल होने से हमारा बहुत पैसा बच गया, एहान और मेरा चेहरा वायरल हो गया'.
सिंगर ने कहा- मजाक था ये
स्टेज से उतरने के बाद क्या हुआ ये भी बता दें. स्टेज से उतरने के बाद एआर रहमान वीडियो में हंसते हुए नजर आए. वे एंकर की टांग खींचते दिखे. सिंगर ने उनसे पूछा- मैंने आपसे पहले पूछा था कि क्या आप तमिल में बात कर सकती हैं या नहीं. मैं मजाक कर रहा था. इसपर एंकर कहती हैं- एक मैस्ट्रो के द्वारा ट्रोल किया जाना भी खुशी की बात है.
थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म
बता दें विश्वेश कृष्णमूर्ति के निर्देशन में बनी है फिल्म 99 सॉन्ग्स 16 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जा रहा है. एआर रहमान 99 सॉन्ग्स के को-राइटर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में एहान भट्ट के अलावा आदित्य सील, लीसा रे, मनीषा कोईराला भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे.
aajtak.in