आज से 11 साल पहले आज ही के दिन सलमान खान की फिल्म Wanted रिलीज हुई थी, जिसमें बॉक्सऑफिस पर एक्टर की फिल्मों की काया पलटकर रख दी थी. इस फिल्म में सलमान खान, राधे के रोल में नजर आए थे जो एक अंडरकवर कॉप था. एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में एक अलग ही कहानी दर्शकों को देखने को मिली. साथ ही सलमान खान का एक अलग ही अवतार सभी ने देखा और पसंद किया. Wanted, सलमान की पहली फिल्म थी जो ईद के समय रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर हिट बनी. इसी के बाद से उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए ईद का दिन फिक्स कर लिया.
तब से लेकर अभी तक सलमान हर ईद पर अपनी फिल्मों को रिलीज करते हैं और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी करती हैं. ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्में उनके फैन्स के लिए ईदी होती है. सभी को इनका बेसब्री से इंतजार भी होता है. कोरोना वायरस की वजह से इस साल सलमान अपनी फिल्म को इस साल ईद पर नहीं आ पाए. आज फिल्म की 11वें सालगिरह पर फैन्स काफी खुश हैं.
सलमान खान नहीं थे पहली चॉइस?
बताया जाता है कि एक समय पर ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म को पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था. उनके मन करने के बाद ये फिल्म सलमान खान को गई. हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस बात को नकार दिया था. बताया ये भी जाता है कि सलमान खान को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी और उन्होंने इसे पढ़ते ही हां कर दिया था.
प्रकाश राज हुए थे रीलॉन्च
फिल्म Wanted में गनी भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज को इस फिल्म से रीलॉन्च किया गया था. उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया था और आज भी वे सभी को याद हैं. प्रकाश भले ही आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम और जाना-माना चेहरा बन गए हों लेकिन उस समय वे इतने फेमस नहीं थे. प्रकाश ने साल 2002 में फिल्म शक्ति- द पॉवर से अपना डेब्यू किया था. हालांकि उनकी किस्मत Wanted के बाद चमकी. फिल्म Wanted में सलमान की हीरोइन आयेशा टाकिया थीं और प्रभु देवा ने इसे डायरेक्ट किया था.
aajtak.in