BB16: सिंगल नहीं हैं 'साउथ की सनी लियोनी' Archana Gautam! कौन है वो हैंडसम हंक?

खबरों के मुताबिक, अर्चना गौतम की जिंदगी में कोई स्पेशल है. वे एक्टर रणवीर सिंह मलिक को डेट कर रही हैं. रणवीर शो प्यार का पहला नाम- राधा मोहन में नजर आ रहे हैं. अर्चना के दोस्त के हवाले से बताया गया है अर्चना और रणवीर स्कूल फ्रेंड्स हैं. डेटिंग की बात ना अर्चना और ना रणवीर ने कबूली है.

Advertisement
अर्चना गौमत अर्चना गौमत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

रियलिटी शो बिग बॉस 16 में साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौमत ने कहर मचा रखा है. घरवालों को परेशान करने और टीआरपी के लिए कंटेंट देने में अर्चना कोई कसर नहीं छोड़तीं. कम समय में अर्चना सबकी फेवरेट और एंटरटेनमेंट क्वीन बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप अर्चना की रियल लाइफ के उस हैंडसम हंक के बारे में जानते हैं, जिसे वे डेट कर रही हैं. 

Advertisement

किसे डेट कर रहीं अर्चना?
अर्चना सिंगल हैं या नहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. जिसके मुताबिक, अर्चना गौतम की जिंदगी में कोई स्पेशल है. वे टीवी एक्टर रणवीर सिंह मलिक को डेट कर रही हैं. रणवीर सिंह इन दिनों टीवी शो प्यार का पहला नाम- राधा मोहन में नजर आ रहे हैं. अर्चना के करीबी दोस्त के हवाले से बताया गया है कि अर्चना और रणवीर स्कूल फ्रेंड्स हैं. दोनों ने साथ में एक्टिंग करियर शुरू करने का फैसला किया था. वे साथ में मुंबई शिफ्ट हुए. दोनों की फैमिली के बीच भी अच्छे रिश्ते हैं. दोनों साथ में पार्टी किया करते थे. एक दूसरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं. इसके बारे में उनके करीबियों को जानकारी है. हालांकि डेटिंग की बात ना ही अर्चना और ना ही रणवीर ने कबूली है.

Advertisement
रणवीर सिंह मलिक

बिग बॉस में प्यार नहीं करेंगी अर्चना!
दोस्त ने बताया कि बिग बॉस 16 में अर्चना की मस्ती मजाक लोगों को काफी पसंद आएगी. लेकिन लोग अर्चना को कभी किसी कंटेस्टेंट के प्यार में पड़ते नहीं देखेंगे, ना ही कोई लव एंगल क्रिएट करते देखेंगे क्योंकि रणवीर इसके खिलाफ हैं. रणवीर ने भी अर्चना से वादा किया है कि वो उनके शो में रहते हुए ना ही पार्टी करेंगे और ना किसी गेट टुगेदर में जाएंगे. रणवीर और अर्चना की केमिस्ट्री जबरदस्त है.  

बिग बॉस में सबका दिल जीत रहीं अर्चना
रणवीर सिंह मलिक कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. वे कवच, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. वहीं अर्चना की बात करें तो बिग बॉस में आने से पहले चाहे लोग उन्हें कम जानते होंगे, मगर अब पूरा देश जानता है कौन हैं अर्चना गौतम. अर्चना एक्ट्रेस होने के साथ साथ राजनेता भी हैं. वे ब्यूटी पीजेंट होल्डर भी हैं. अर्चना ने 2018 में मिस बिकिनी इंडिया जीता था. वे मिस Cosmos वर्ल्ड 2018 में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.

अर्चना बीबी हाउस में अपनी फनी बातों से सबका दिल जीत रही हैं. इसलिए अर्चना की वीकेंड का वार में सलमान खान  ने तारीफ भी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement