Bigg Boss 16 Written Updates: ग्रुप बनाने को लेकर घिरीं निम्रत, गौतम-साजिद ने सुम्बुल को दिया रियलिटी चेक

सुम्बुल ने गौतम से कहा कि शालीन के दिमाग में ये बात किसने डाली कि उन्हें एक्टर पसंद हैं. गौतम ने कहा कि सुम्बुल ने यही दिखाया था. इसके बाद उन्होंने बताया कि शालीन भनोट ने कहा था कि सुम्बुल के साथ उन्हें घुटन महसूस होती है. साजिद खान ने कहा कि इस घर में कोई अपना नहीं है. उनके पापा ने सही कहा था.

Advertisement
निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

रविवार के एपिसोड की शुरुआत अर्चना के गौतम संग किचन और घर की सारी ड्यूटी के बारे में बात करके हुई. उन्होंने कहा कि गौतम ने अपनी मर्जी से लोगों को ड्यूटी नहीं दी थी. इसके बाद अब्दू को बर्तन धोते हुए देखा गया. यहां अब्दू की मदद साजिद खान ने की. घर में दूसरी तरफ सुम्बुल तौकीर और गौतम विज बात करते नजर आए.

Advertisement

सुम्बुल-शालीन में हुई बात 

सुम्बुल ने गौतम से कहा कि शालीन के दिमाग में ये बात किसने डाली कि उन्हें एक्टर पसंद हैं. गौतम ने कहा कि सुम्बुल ने यही दिखाया था. इसके बाद उन्होंने बताया कि शालीन भनोट ने कहा था कि सुम्बुल के साथ उन्हें घुटन महसूस होती है. इस बारे में बाद में सुम्बुल ने शालीन से पूछा. शालीन ने कहा कि वह ऐसे इंसान हैं जिन्हें दूसरों साथ रहकर घुटन महसूस होती है. इसके बाद उन्होंने सुम्बुल को बताया कि सौंदर्या को किस करने वाली बात भी सुम्बुल की ही वजह से थी. उन्होंने ही गौतम को कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस से दूर होना है. इसके बाद टीना ने उन्हें आइडिया दिया था कि दूसरी लड़की को अटेंशन दें ताकि अगर सुम्बुल के दिल में कुछ उनके लिए हो तो सब सामने अआ जाए और उनकी फीलिंग्स खत्म हो जाए. 

Advertisement

अब्दू ने घरवालों संग की मस्ती

अब्दू ने शालीन भनोट के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शालीन दूसरों को मैन्यूप्लेट करते हैं. वह काफी फेक हैं. शालीन और टीना ने निम्रत कौर अहलूवालिया को घेरा. शालीन ने कहा कि निम्रत ने उनके दिमाग में सुम्बुल के बारे में बात डाली थी. इसके बाद उन्होंने गौतम से कहा कि उनके ऊपर से उनका विश्वास उठ चुका है. निम्रत, टीना और गौतम ने शालीन भनोट से कहा कि सुम्बुल को हवा देने की बजाए उन्हें उनसे दूर रहना चाहिए. निम्रत ने कहा कि ताली दो हाथ से बजती है. कहीं ना कहीं उनसे भी गलती हुई होगी. उन्हें इसके बारे में सोचकर इसे मान लेना चाहिए और खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए.

साजिद ने सुम्बुल को समझाया 

साजिद खान और सुम्बुल तौकीर को आपस में बात करते देखा गया. सुम्बुल ने कहा कि उनके दिल में शालीन को लेकर कुछ नहीं है. साजिद ने कहा कि उनका काम क्यों कर रही थीं. उन्होंने कहा कि इस घर में कोई अपना नहीं है. उनके पापा ने सही कहा था. अपने इस घर से बाहर हैं. दूसरी तरफ टीना से शालीन ने कहा कि उनके साथ कभी गेम ना खेलें. टीना ने कहा कि वह ऐसा नहीं करती हैं. बाकी घरवाले उन दोनों के साथ गेम कर रहे हैं. 

Advertisement

मां-बाप को याद कर रोते हैं अब्दू

अब्दू रोजिक घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आए. अब्दू ने साजिद से पूछा कि अगर कमरे में छह लोगों में से चार को मारना हो तो वो किसकी जान लेंगे? इसपर साजिद ने मजाक में कहा कि वह चारों बार उन्हें ही मारेंगे. इसके बाद मस्ती-मस्ती में अब्दू और शिव ने कंबल डालकर उन्हें मारा. फिर अब्दू डॉक्टर बने और उन्होंने घरवालों के हाल देखे और उनका मजाक बनाया. अब्दू संग घरवालों की मस्ती देखने वाली थी.

अर्चना गौतम ने कहा कि मान्या सिंह ने उन्हें कहा कि वह पैसों के लिए इस घर में आई हैं. इसके बाद मान्या ने उन्हें झाड़ लगाई. साजिद और अब्दू ने आपस में बात करते हुए कहा कि वह अपने पेरेंट्स को मिस कर रहे हैं. अब्दू ने कहा कि वह खुद को अकेला महसूस करते हैं. वो बाथरूम और स्विमिंग पूल के पास रोए भी हैं. इसपर साजिद ने कहा कि इस घर में उनका कोई नहीं है. उनकी बस पब्लिक है. वह स्ट्रॉन्ग रहेंगे तो पब्लिक उन्हें प्यार देगी और घरवाले एक-एक करके जाते रहेंगे लेकिन अब्दू यहीं रहेंगे. साजिद ने कहा कि गोरी, अर्चना अच्छे लोग हैं. शालीन भी अच्छे हैं. इसपर अब्दू ने कहा कि ऐसा नहीं है.

Advertisement

शेखर ने खींची घरवालों की टांग

इसके बाद बिग बुलेटिन लेकर आए शेखर सुमन. उन्होंने निदा फाजली के एक शेर से शुरुआत की और घरवालों को दोस्त बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि देखने में आ रह है प्यार, दोस्ती, पसंद, नापसंद पनप रही है. अपने शायराना अंदाज में शेखर सुमन ने हफ्तेभर का हाल सुनाया. इस बीच उन्होंने तंज भी घरवालों पर कसे. शेखर ने कहा कि घरवालों के उलझे रिश्ते समझते हुए वह पगला गए हैं. इसे समझने के लिए उन्हें आंखें गाढ़कर शो देखना पड़ता है. जैसे ही उन्हें रिश्ते समझ आने लगते हैं, कमबख्त घरवाले अपने रिश्ते बदल लेते हैं.

शेखर ने मान्या से कहा कि वह कहां हैं दिख नहीं रही हैं. वह मिस इंडिया है लेकिन उन्हें इंडिया मिस कर रहा है. उन्हें और ज्यादा पार्टिसपेट करने की जरूरत है. वहीं सुम्बुल से कहा कि वह जब आई थीं तो मधुबाला थीं अब मीना कुमारी हो गई हैं. सुम्बुल ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जहां वह आई हैं उस जगह उन्हें नहीं जाना था. अब वह सोच रही हैं कि सही ट्रैक कैसे पकड़ें. शेखर ने कहा कि इस घर में सब रिश्ते अधूरे ही हैं. यहां कुछ रिश्ते ऐसे हैं जहां सामने वाला सबकुछ समझते हुए भी दिखा रहा है कि उसे कुछ नहीं पता. शालीन के नाम पर टीना की टांग शेखर सुमन ने खींची.

Advertisement

निम्रत-शिव से दर्शकों से किए सवाल

घरवालों के लिए शेखर सुमन दर्शकों के सवाल भी लेकर आए. एक दर्शक ने निम्रत से कहा कि वह अब बैकफुट पर खेल रही हैं. जैसा खेल वह खेल रही हैं उससे बेहतर कर सकती हैं. गौतम का सहारा लेकर उन्हें नहीं खेलना चाहिए. निम्रत ने कहा कि अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है. हमेशा आप सामने से नहीं खेल सके. साजिद ने निम्रत की तारीफ की. वहीं अब्दू ने निम्रत को स्ट्रॉन्ग बताया. भोपाल की एक दर्शक ने शिव से कहा कि वह घरवालों के बीच कहा खो गए हैं. इसपर शिव ने कहा कि घर के हिसाब से उन्हें अपने आप को ढालना पड़ता है. शिव कहते हैं कि उन्हें घर में इश्क भी नहीं हो रहा है. वह दूसरों पर फूल डालने वाले सिंगल लड़के हैं. 

ग्रुप को लेकर हुई बहस

घर में ग्रुप बनाने को लेकर निम्रत से एक दर्शक ने सवाल किया. उन्होंने कहा कि वह एक बात कहती हैं और दूसरी बार जाकर कुछ और कहती हैं. वह अपनी ही बातों पर नहीं टिकती हैं. वह कहती हैं कि वह अकेली खेल रही हैं और दूसरी तरफ ग्रुप बनाने की कोशिश कर रही हैं. उनपर ये भी इल्जाम लगे कि निम्रत ने गौतम को कैप्टन बनाने के लिए उनकी साइड ली थी. साजिद खान ने कहा कि टीवी एक्टर्स एक दूसरे को जानते हैं, इसलिए उनकी बातचीत अच्छी है. इसपर गौतम ने सफाई दी कि ऐसा नहीं है और सभी एक्टर्स भी एक दूसरे को जान रहे हैं. कोई ग्रुप नहीं है घर में इस समय. सौंदर्या ने कहा कि घर में किसी का ग्रुप है तो बुरी बात नहीं है. ये कहने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि हम एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. अंत में शेखर ने निम्रत और शिव को कहा कि उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने और फोकस करने की जरूरत है. बिग बॉस की डगर आगे आसान नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement