शादी के डेढ़ साल बाद दूसरी बार पिता बना एक्टर, बेटे को गोद में लेकर रोया, Video

अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा. शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया. निधि और यश ने बेटे का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा है. बेटे के जन्म के बाद कपल ने हॉस्पिटल का अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश रोते दिख रहे हैं.

Advertisement
यश कुमार यश कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

निधि झा और यश कुमार भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर कपल हैं. शादी के डेढ़ साल बाद निधि ने पिछले महीने बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम महादेव के नाम पर रखा है. बेटे शिवाय के जन्म के एक महीने बाद निधि और यश ने हॉस्पिटल का अनसीन वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो देखकर एक्टर के फैन्स इमोशनल हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, जानते हैं कि आखिर क्यों?

Advertisement

बेटे को देखकर इमोशनल हुए यश 
यश कुमार उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया के जरिये फैन्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक शेयर किया करते हैं. शादी के डेढ़ साल बाद जब 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया, तो ये लम्हा उनकी जिंदगी का यादगार पल बन गया. उनका बेटा एक महीने का हो चुका है. खुशी के मौके पर कपल ने हॉस्पिटल का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में नर्स यश के बेटे शिवाय को उनके हाथों में देती है. बेटे को देखकर एक्टर इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू कई लोगों को इमोशनल कर गये. इसके बाद निधि बेटे को गोद में लेती हैं और उसे निहारने लगती हैं. यश और निधि के लिये ये पल कितना खूबसूरत होगा, इसे शायद ही वो शब्दों में बयां कर सकते हैं. 

Advertisement

क्यों हुए ट्रोल?
बेटे के जन्म पर यश को रोता देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि आपकी बेटी है. आप पहली बार पिता नहीं बने हैं, जो ऐसे रो रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा कि बेटी के जन्म पर भी ऐसे ही रोये थे क्या?

जब शादी पर ट्रोल हुईं निधि 
निधि और यश ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की दोस्ती फिल्म के सेट पर ही हुई थी. पर उस समय यश शादीशुदा थे. 2013 में उन्होंने एक्ट्रेस अंजना सिंह से शादी की थी, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. पहली शादी से उन्हें एक बेटी भी है. इसके बाद 2022 में यश ने निधि संग दूसरी शादी रचा ली. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो यश को दिल सांवरिया, दरिया दिल, बालम रसिया और सपेरा जैसी फिल्मों के लिये जाना जाता है. निधि ने टीवी पर बालिका वधू और बेइंतिहा जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा उन्हें गदर, ट्रक डाइवर 2, जिद्दी, जय हो जैसी भोजपुरी मूवीज के लिये भी जाना जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement