साल 2011 में आई धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के गाने 'टिंकू जिया' ने धमाल मचा दिया था. अब इसी सुपरहिट गाने को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है. गाने का ये नया वर्जन अब वायरल हो रहा है. इसको भोजपुरी इंडस्ट्री की युवा सुपरस्टार जोड़ी अंकुश – राजा संग स्नेह उपाध्याय ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इनकी आवाज और ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है. गाने का भोजपुरी वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
भोजपुरी वर्जन बनाने पर बोले अंकुश-राजा
गाने 'टिंकू जिया' को लेकर अंकुश – राजा की जोड़ी ने कहा कि एक सुपर हिट गाने को रीक्रिएट करना आसान नहीं होता है. लेकिन फिर भी हमने एक कोशिश की है कि यह गाना सबको पसंद आए. यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है. हम सबसे अपील करते हैं कि आप हमारे इस गाने को प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने ये भी कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से एक श्रोता की तरह सुना करते थे, उसको रीक्रिएट करने का अवसर मिलेगा. टी-सीरीज हमार भोजपुरी का इसके लिए आभार.
'टिंकू जिया' गाने के ओरिजिनल ट्रेक को ममता शर्मा और जावेद अली ने गाया है. लिरिक्स और म्यूजिक अनु मालिक का है. जबकि रीक्रिएट हुए भोजपुरी गाने को अंकुश – राजा और स्नेह उपाध्याय ने गाया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में भी अंकुश – राजा और स्नेह उपाध्याय धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. गाने के लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक शिशिर पांडेय ने दिया है. निर्देशक बिभानशु तिवारी हैं.
हिट साबित हुई थी फिल्म
फिल्म 'यमला पगला दीवाना' की बात करें तो ये फिल्म साल 2011 में आई थी. इसमें धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी और बॉबी को पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई के साथ ये हिट साबित हुई. 2013 में इसका सीक्वल 'यमला पगला दीवाना 2' भी आया था. ये फिल्म पहली जैसा कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई थी.
aajtak.in