निरहुआ की मां ने लगाई आम्रपाली दुबे की क्लास, बच पाएगा रिश्ता!

आम्रपाली दुबे को जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की मां नेम जमकर फटकार लगाई. इस दौरान निरहुआ भी वहां मौजूद रहे, लेकिन वह खामोश रहे. वहीं आम्रपाली दुबे उनकी मां बातें सुनाती रहीं. इस घटना की तस्वीर भी अब सामने आ गई है, जो वायरल हो रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

निरहुआ और आम्रपाली के फैंस उनसे जुड़ी खबर जानने को बेहद एक्साइटेड रहते हैं. अगर आप भी इन भोजपुरी स्टार्स के फैन हैं, तो ये अपडेट आपके लिए है. खबर ये है कि निरहुआ की मां ने आम्रपाली दुबे की क्लास लगा दी है. हैरानी की बात ये है कि मां के आगे सुपरस्टार निरहुआ कुछ कह भी नहीं पाए. 

आम्रपाली को मिली फटकार  
आम्रपाली दुबे को जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की मां नेम जमकर फटकार लगाई. इस दौरान निरहुआ भी वहां मौजूद रहे, लेकिन वह खामोश रहे. वहीं आम्रपाली दुबे उनकी मां बातें सुनाती रहीं. इस घटना की तस्वीर भी अब सामने आ गई है, जो वायरल हो रही है. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि निरहुआ की मां आम्रपाली पर इतनी नाराज हो गईं.

Advertisement

दरअसल, यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इन दिनों भोजपुरी वेब सीरीज 'पूर्वांचल' का निर्माण हो रहा है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं. निरहुआ की मां द्वारा आम्रपाली दुबे को लगी फटकार की घटना इसी वेब सीरीज के सेट की है.

यह वेब सीरीज चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही है. जिसमें निरहुआ और आम्रपाली के साथ इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. फिलहाल इस वेब सीरीज की शूटिंग जोर-शोर से मुंबई के विभिन्न खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही है. वेब सीरीज पूर्वांचल के निर्माता अभय सिन्हा हैं, जबकि लेखक और निर्देशन धीरज पंडित का है. 

दमदार है कहानी 
उन्होंने इस सीरीज के बारे में कहा कि 'पूर्वांचल' वेब सीरीज बेहद दमदार स्टोरी पर बेस्ड है. पहली बार 'पूर्वांचल' के लोग यानी भोजपुरी भाषी दर्शक अपनी कहानी अपनी भाषा में देख पाएंगे. यूं तो बॉलीवुड में पूर्वांचल की कहानियों पर बहुत तेरे सीरीज बनाए गए हैं, लेकिन हमारा यह सीरीज उन सब से बेहद अलहदा और नायाब होने वाला है.

Advertisement

हम इन दिनों लगातार वेब सीरीज 'पूर्वांचल' की शूटिंग में लगे हुए हैं. हमारी टीम इस सीरीज पर खूब मेहनत कर रही है. लंबे समय बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री लोगों को बड़े पर्दे की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाली है. यह मौका हम अपने वेब सीरीज प्लेटफार्म से दर्शकों को देने वाले हैं. मुझे यकीन है कि लोगों को हमारा यह सीरीज पसंद आएगा. इसलिए हमारा पूरा फोकस इस बड़े बजट में बनने वाले वेब सीरीज पर फिलहाल है. 

वेब सीरीज 'पूर्वांचल' में दिनेश लाल यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे और अवधेश मिश्रा के साथ माया यादव, ललीतेश झा, राहुल सिन्हा, राज सिंह, बीरेंद्र झा, रूपेश मिश्रा, नवीन पांडेय, नेहा सिंह और ज्योति राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी वेब सीरीज पूर्वांचल दर्शकों को मनोरंजन का एक नया नजरिया और आनंद देने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement