सिनेमा और कला की कोई सीमा नहीं ये बात आज की डेट में बखूबी साबित होती है. भाषा कोई भी हो हर एक्टर अपनी एक अलग पहचान लिए हुए है. ऐसा ही कुछ भोजपुरी सिनेमा और उसके कलाकारों के साथ भी है. भोजपुरी इंडस्ट्री का आजकल बोलबाला है. हर एक्टर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव तो इस लिस्ट में शुमार थे ही, अब उनके छोटे भाई भी रेस में आगे बढ़ते जा रहे हैं.
निरहुआ के छोटे भाई का जलवा
निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव ने 2013 में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिनेश लाल यादव ने तो इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है. लेकिन अब उनके छोटे भाई भी अपना सिक्का जमा रहे हैं. प्रवेश की लगातार 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें भगवान हाजिर हो, चाचू की दुल्हनियां, बनारसी बाबू, घूंघट में घोटाला 2, माइकल फोटोग्राफर, प्रीतम प्यारे फिल्में शामिल हैं.
छोड़ी आर्मी, बने सुपरस्टार
फिल्मों में आने से पहले प्रवेश भारतीय सेना में नौकरी करते थे और वहां से नौकरी छोड़ वह इस इंडस्ट्री की हिस्सा बने और आज वह लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. प्रवेश लाल यादव ने सेना की नौकरी को 4 साल तक किया और फिर अपने सपनों को जीने के लिए इन्होंने नौकरी छोड़ दी. निरहुआ की सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' का निर्देश प्रवेश लाल यादव ने ही किया था. 2009 में फिल्म 'चलनी के चालल दूल्हा' से भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर प्रवेश लाल यादव ने डेब्यू किया था.
करोड़ों में है नेटवर्थ
प्रवेश लाल यादव को भोजपुरी के दर्शक एक्शन हीरो के तौर पर जानते हैं. इस इंडस्ट्री की लगभग सभी बेहतरीन अभिनेत्रियों के साथ प्रवेश लाल यादव ने काम किया है. उनकी केमिस्ट्री सबके साथ लाजवाब नजर आई है. प्रवेश 'निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' नाम का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. प्रवेश लाल यादव आज इंडस्ट्री के महंगे अभिनेता के रूप में शुमार किए जाते हैं. कमाई के मामले में प्रवेश लाल यादव किसी से कम नहीं हैं. प्रवेश अपनी फिल्म के लिए करीबन 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. प्रवेश की नेटवर्थ करीबन दो करोड़ के आसपास है. साल 2018 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में डायनेमिक प्रोड्यूसर के पुरस्कार से भी उन्हें नवाजा गया.
aajtak.in