भोजपुरी सिंगर के 'सुसाइड' पोस्ट से मचा हंगामा! सफाई में कहा - काम का प्रेशर था

भोजपुरी सिंगर शिल्पी ने सभी बातों का खुलासा किया और बताया कि वो पोस्ट उन्होंने खुद लिखा था, लेकिन उनका सुसाइड का कोई इरादा नहीं है. शिल्पी ने उस पोस्ट को काम के प्रेशर में लिखा एक सेंटीमेंट बताया. वहीं शिल्पी ने ये भी कहा कि अब सब ठीक है. 

Advertisement
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज के सोशल मीडिया पर किए पोस्ट ने हंगामा मचा दिया था. पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखी थी कि सोशल मीडिया यूजर्स को लगा शिल्पी राज सुसाइड करने वाली हैं. उनके पोस्ट ने फैंस को हैरत में डाल दिया था. सबके बीच एक खलबली-सी मच गई थी कि ऐसा अचानक क्या हो गया जो शिल्पी के दिमाग में ऐसी बातें आ रही हैं. 

Advertisement

लेकिन हाल ही में शिल्पी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. न्यूज 18 से बातचीत में शिल्पी ने सभी बातों का खुलासा किया और बताया कि वो पोस्ट उन्होंने खुद लिखा था, लेकिन उनका सुसाइड का कोई इरादा नहीं है. शिल्पी ने उस पोस्ट को काम के प्रेशर में लिखा एक सेंटीमेंट बताया. वहीं शिल्पी ने ये भी कहा कि अब सब ठीक है. 

शिल्पी का 'सुसाइड' पोस्ट
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अपने एक पोस्ट से सुर्खियों में आ गई हैं. शिल्पी ने बेहतरीन गाने गाकर अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई है. ऐसे में उनका इतना निराशाजनक पोस्ट देखकर लोग हैरान-परेशान हो गए थे. हर कोई उन्हें हिम्मत देने लगा था. शिल्पी ने लिखा था- 'कोई भी काम मैं अच्छा से नहीं कर पाई (1) ना पढ़ाई (2) दूसरा ना संगीत… मैं क्या थी और क्या बन गई सच कहूं तो मैं आज एक कठपुतली जरूर बन गई, जो कि कुछ समझ नहीं आता क्या करूं (मां) एक तुहि है, जो मुझे रोकी हो! लेकिन, अब मन करता है इस दुनिया में रहने का माफ करना आप.' 

Advertisement
शिल्पी राज का तथाकथित सुसाइड पोस्ट

शिल्पी ने दूर की गलतफहमी
उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई थी. लोगों को लगने लगा वो सुसाइड करने का मन बना रही हैं. लेकिन बात को तूल मिलता देख शिल्पी ने खुलासा किया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. वो बस अपना दुख जाहिर कर रही थीं. शिल्पी ने कहा- 'मैं एकदम ठीक हूं, थोड़ा काम का प्रेशर था, जिसकी वजह से ऐसा पोस्ट लिख दिया था. अब सब ठीक है'. शिल्पी ने सुसाइड की खबरों को गलत बताया. 

शिल्पी राज, यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement