गोविंदा के गाने 'आंटी नंबर 1' पर रानी चटर्जी का डांस, स्वैग के साथ ट्रोल्स को दिया जवाब

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. रानी हमेशा ही सामाजिक और गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती दिखती हैं. बाकी एक्ट्रेसेज की तरह उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. रानी ने ऐसे ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रानी का बेबाक और बेपरवाह अंदाज दिख रहा है.

Advertisement
रानी चटर्जी रानी चटर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा उनका बिंदास और बेपरवाह एटीट्यूड भी काफी फेमस है. ये एक्ट्रेस की तारीफ नहीं, बल्कि सच्चाई है. अगर इतना पढ़ने के बाद भी आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा, तो सबूत के तौर पर वीडियो लाए हैं. 

फेक लोगों को रानी का रियल जवाब
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. रानी हमेशा ही सामाजिक और गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती दिखती हैं. बाकी एक्ट्रेसेज की तरह उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. कई बार उन्हें मोटी और आंटी जैसे भद्दे कमेंट्स मिलते हैं. पर रानी चुप रहने वाले लोगों में से नहीं हैं. रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम रील में वो साड़ी पहनकर 'आंटी नंबर वन' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. गोविंदा की फिल्म का गाना और रानी का डांस दोनों ही जबरदस्त हैं. पर बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है. वीडियो के साथ रानी चटर्जी ने दमदार कैप्शन भी लिखा है. रानी लिखती हैं, 'आंटी शब्द को गाली की तरह यूज मत करो. फेक आईडी बनाकर आंटी लिखना ठीक है. हां मैं आंटी हूं, क्योंकि आंटियों का ही जमाना है.' मतलब पहले धमाकेदार डांस और फिर ऐसा स्वैग. रानी के फैंस को ये देखकर मजा ही आ गया. 

पहले भी शेयर कर चुकी हैं वीडियो
ऐसा पहली बार नहीं है जब रानी चटर्जी ने उनके हेटर्स के लिये वीडियो बनाया है. इससे पहले भी वो कई बार पोस्ट के जरिये ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं. कुछ दिन पहले रानी चटर्जी ने 'मत मारी' पर एक रील शेयर की थी. वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा था कि 'ऐसे होते हैं ट्रोलर्स'. भोजपुरी एक्ट्रेस के इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement

33 साल की रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म 'सौगंध भोलेनाथ की' शूटिंग में बिजी चल रही हैं. फिल्म के सेट के उन्हें अकसर ही वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए देखा जाता है. बाकी आप भी रानी चटर्जी के वीडियो पर अपनी राय दे सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement