इंडिया टुडे इलेक्शन एक्सप्रेस में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान सुमित्रा महाजन ने संसद भवन में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने का किस्सा आजतक से साझा किया. उन्होंने बताया कि जब राहुल पीएम को गले लगाने पहुंचे तो उनके मन में क्या ख्याल आया? इतना ही नहीं गले गलाने के बाद जब राहुल गांधी ने आंख मारी तो लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के दिल में उस वक्त क्य़ा चल रहा था? इस रोचक किस्से को जानने के लिए देखें वीडियो.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
In the INDIA TODAY Election Express Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan exclusively interacted with AajTak. Sumitra Mahajan shared a story of Rahul Gandhi when he hugged Prime Minister Modi in Parliament. Sumitra Mahajan told that when Rahul went to hug PM, what did she think of? Watch the video to know this interesting story.