कुछ नेताओं ने एग्जिट पोल के सामने आने के बाद से ही जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें से एक हैं सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू. जिन्होंने जीत के जश्न की पूरी तैयारी शुरु कर दी है. घर पर बाहर से रसोइये बुलाए गए हैं जो लड्डू तैयार करने में जुटे हैं. अब तक करीब 18 क्विंटल लड्डू तैयार हो चुके हैं. सुनील कुमार पिंटू को पूरा यकीन है कि नतीजों में भी उनकी ही जीत होगी.