आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आ गया है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि यूपीए को इसी एग्जिट पोल में 77 से 108 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 69 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजों ने सबको चौंकाया है. एग्जिट पोल में कई बड़े चेहरे पिछड़ते नजर आ रहे हैं. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतारा है. एग्जिट पोल में इनकी राह मुश्किल नजर आ रही है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार के जीतने का अनुमान है.