अगले कुछ महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई हैं. सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए ऑनलाइन प्रचार का सहारा भी ले रहे हैं. वहीं निर्वाचन आयोग इन चुनाव प्रचारों पर होने वाले खर्च की निगरानी भी कर रहा है. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने कहा है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर भारत से संबंधित पॉलिटिकल एडवर्टाइजमेंट्स से जुड़ी सूचनाएं मार्च से सार्वजनिक करेगी. इसमें चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले शख्स और संबंधित विज्ञापन की जानकारी होगी. गूगल ने भारत में अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले पॉलिटिकल विज्ञापनों के मामले में ट्रांसपरेंसी के लिहाज से यह फैसला किया है. ट्विटर भी इसी तरह का कदम उठा चुका है.