Pithoragarh Election Results 2022 Live: पिथौरागढ़ जिले में 4 विधानसभा सीट है. पहला- धारचूला, दूसरा- डीडीहाट, तीसरा- गंगोलीहाट, चौथा- पिथौरागढ़. इस जिले में 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. तब 60.31 फीसदी लोगों ने अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया. अब इन सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इस जिले के दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तो वहीं दो पर कांग्रेस ने बाजी मारी है.
Dharchula Election Results 2022 - इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश धामी ने जीत दर्ज कर ली है. बता दें कि धारचूला विधानसभा सीट पर 62.34 फीसदी वोटिंग हुई थी. कांग्रेस ने यहां से सिटिंग एमएलए हरीश सिंह धामी को मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी ने धन सिंह रावत और आप ने नारायण राम के नाम पर भरोसा जताया था. वहीं साल 2017 में इस सीट पर 62.63 फीसदी वोट ही पड़े थे.
Didihat Election Results 2022 - डीडीहाट में भारतीय जनता पार्टी के विशन सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया है. उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार किशन भंडारी टक्कर दे रहे थे. बता दें कि यहां कुल 63.50 फीसदी लोगों ने वोट किया है. इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के विशन सिंह ने जीत दर्ज की थी. तब 61.11 फीसदी मतदान हुआ था.
Gangolihat Election Results 2022 - गंगोलीहाट से बीजेपी के फकीर ने जीत हासिल कर ली है. दरअसल, बीजेपी ने गंगोलीहाट विधानसभा सीट से सिटिंग एमएलए मीना गंगोला का टिकट काट दिया था. और इस बार फकीर राम को मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने खजान चंद्र गुड्डू और आप ने बबीता चंद्र को टिकट दिया था. साल 2022 में वोटिंग के दौरान 54.89 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इससे पहले साल 2017 में 54.92 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Pithoragarh Election Results 2022 - इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने जीत दर्ज कर लिया है. बता दें कि पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 61.35 फीसदी वोटिंग हुई थी. भाजपा ने चंद्र पंत को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने मयूख महर और आप ने चंद्र प्रकाश पुनेरा के नाम पर भरोसा जताया था. वहीं साल 2017 में इस सीट पर 62.41 फीसदी वोट ही पड़े थे. तब प्रकाश पंत विधायक चुने गए थे.
aajtak.in