Champawat Election Results 2022 Live: चंपावत सीट से बीजेपी जीती, लोहाघाट सीट गंवाया!

Champawat vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: चंपावत जिले में दो विधानसभा सीटें हैं. चंपावत और लोहाघाट. दोनों ही सीटों पर साल 2017 में बीजेपी जीती थी. जानिए इस बार का हाल...

Advertisement
Uttarakhand Voting 2022 Uttarakhand Voting 2022

aajtak.in

  • चंपावत,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:41 AM IST
  • चंपावत जिले में दो विधानसभा सीटें हैं
  • जिले में 61.33 फीसदी मतदान हुआ है

Champawat Election Results 2022 Live: उत्तराखंड का चंपावत जिला. जिले में दो विधानसभा सीटें हैं. चंपावत और लोहाघाट. इनमें से एक पर बीजेपी ने कब्जा जमाया वहीं दूसरा कांग्रेस के नाम रहा. बता दें कि दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का चेहरा नहीं बदला था. चंपावत सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चंद्र गहटोरी विधायक चुन लिए गए. वहीं लोहाघाट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बाजी मार ली.

Advertisement

Champawat Election Results 2022- चंपावत विधानसभा सीट को बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चंद्र गहटोरी ने जीत लिया है. बता दें कि चंपावत से भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिटिंग एमएलए कैलाश चंद्र गहटोरी को टिकट दिया था. उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने हेमेश खर्कवाल को आगे किया था. लेकिन कैलाश चंद्र गहटोरी ने फिर से मैदान मार लिया. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 5304 वोटों से हरा दिया. कैलाश चंद्र गहटोरी को 32547 वोट मिले. वहीं हेमेश खर्कवाल ने 27243 वोट प्राप्त किए.

Lohaghat Election Results 2022- लोहाघाट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने 6038 वोट से जीत दर्ज की. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी कैंडिडेट्स के बीच ही था. कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी ने 32950 वोट प्राप्त किए. वहीं भाजपा के पूरन सिंह फर्त्याल को 26912 वोट मिले. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच काफी करीबी टक्कर हुई थी. तब बीजेपी के पूरन सिंह फर्त्‍याल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 834 वोट से हरा दिया था. अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने थे. लेकिन इस बार खुशाल सिंह अधिकारी ने मैदान मार लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement