बॉलीवुड से फुर्सत मिली तो फिल्म स्टार उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गए. यूं तो चुनावी मौसम में किसी के समर्थन में कोई बुराई भी नहीं, लेकिन जब एक ही शख्स एक ही राज्य में दो अलग अलग पार्टियों के लिए प्रचार करे, तो बात थोड़ी खटकने वाली है.
ऐसा ही किस्सा सामने आया हिन्दी फिल्मों की हीरोइन रहीं महिमा चौधरी के साथ, जो कानपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अमिताभ चौधरी के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल हुईं. यहां उन्होंने लोगों के सामने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अच्छे कामों का बखान किया.
हालांकि इससे पहले 13 तारीख को यही महिला चौधरी यूपी के रामपुर में जनता से बीजेपी उम्मीदवार शिव बहादुर को वोट देने की अपील कर रही थी. वहां उन्होंने लोगों के सामने केंद्र की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का महिमामंडन किया था.