आज बदायूं में मायावती ने अपनी रैली में कहा, 'एसपी के नेता मुलायम सिंह ने अपने पुत्र मोह के करण जनता के सामने शिवपाल को अपमानित करने का काम किया है. यूपी की सपा सरकार में मुज्जफरनगर ,मथुरा,दादरी में दंगे हुए है.
आतंक का माहौल है. बेटियों को मारकर पेड़ पर लटकाया गया है. साथ ही कहा इसबार यूपी में बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.