Uttar Pradesh के जिले Kapilvastu में Aajtak की Team पहुंची. यहां हमने BJP विधायक Shyam Dhani Rahi से बात की. विधायक श्याम धनी राही ने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की. दरअसल, विधायक के घर जाने वाली सड़क में गड्ढे ही गड्ढे थे, हमारी टीम ने जब विधायक से सवाल किए तो विधायक ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर सड़क नहीं बनवाई क्योंकि अगर वो अपनी सड़क बनवा लेते तो लोग कहते कि विधायक अपनी सड़क बना रहा है हमारी नहीं. सुनिए ये दिलचस्प बातचीत आजतक संवाददाता Sanjay Sharma के साथ.