उत्तर प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर है. चुनावी माहौल में भाजपा ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में जहां पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक थे और उसी चेहरे पर भाजपा ने पिछला चुनाव लड़ा तो वहीं इस बार सीएम योगी को भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी है. 29 साल बाद पहली बार कोई सीएम उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. इसके साथ ही अगर योगी एक बार फिर सीएम बनते हैं तो वो कौन से 4 रिकॉर्ड हैं जो योगी अपने नाम करेंगे, देखिये.
Uttar Pradesh is all in election colours as election campaigns are in full swing. BJP this time has made Yogi Adityanath their CM face in 2022. Also if chosen once again as CM, Yogi Adityanath will make four new records. Watch this video to know.