काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है. प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से लिप्त इस दिव्य और भव्य काशी को समूचा देश देख रहा है. साल 2014 के पहले और आज 2021 में काशी की तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती है. आजतक से बातचीत में सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा ये एक बड़ा काम है और मुझे खुशी है कि 'BJP'समाजवादी पार्टी के कामों को आगे बढा रही है. साल 2015 में अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 5.5 करोड़ की राशि का आंवटन किया था, वो आज फलिभूत हुआ है. ये बहुत अच्छी बात है. देखें वीडियो.
Today PM Narendra Modi has dedicated the country by inaugurating the Kashi Vishwanath Temple Corridor. The pictures of Kashi tells a lot Before the year 2014 and today in 2021. In a conversation with Aaj Tak, SP spokesperson Ashutosh Verma said I am happy to see, 'BJP' is taking forward the works of the Samajwadi Party. Watch.